IND vs AUS: इंदौर टेस्ट खत्म होते ही कप्तानी छोड़ने का ऐलान! अब इस दिग्गज को दोबारा मिलेगी टीम की कमान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs AUS: इंदौर टेस्ट खत्म होते ही कप्तानी छोड़ने का ऐलान! अब यह दिग्गज संभालेगा टीम की कमान

 IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को तीसरा टेस्ट समाप्त हो गया है. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो टीम इंडिया के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित नहीं हुआ. मेहमान टीम ने स्टीव स्मिथ (Steve Smith)  की कप्तानी में तीसरा टेस्ट 1 विकेट के नुकसान पर अपने नाम कर लिया. वहीं अब अहमदाबाद में होने वाले सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच की कप्तानी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है कि इस खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है टीम की कमान.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त

IND vs AUS: इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में बने 25 बड़े रिकॉर्ड्स IND vs AUS:

ऑस्ट्रेलिया ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की कप्तानी में खेला गया. स्मिथ अपनी सफल कप्तानी को रोहित शर्मा एंड कंपनी को उनके ही घर में तीन दिनों के अंदर ढेर कर दिया. 

बता दें कि भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई. टीम इंडिया पहली पारी में 109 के स्कोर पर सिमट गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बनाए. टीम इंडिया दूसरी पारी में 163 रन ही बना सकी. जिसके चलते मेहमान टीम को जीत के लिए 76 रनों का आसान सा लक्ष्य मिला और जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट रहते ही हासिल कर लिया. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज पर 2-1 से सीरीज पर बढ़त बना ली.

IND vs AUS: चौथे टेस्ट में यह खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान

No description available.

इस सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला 9 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा. जिसके लिए टीम इंडिया WTC के फाइनल में पहंचने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेंगी. वहीं. तीसरे टेस्ट से ऑस्ट्रेलिया के कप्तान अपनी बीमार मां के इलाज के चलते दूसरे टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौट गया था. इसके कारण वह तीसरे टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन सके. वहीं स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने मैच के बाद बात करते हुए कहा कि चौथे टेस्ट में पैट कमिंस (Pat Cummins) ही कप्तानी करते हुए आएंगे. उन्होंने आगे कहा,

'ये पैट कमिंस की टीम है और वही पेसर इसकी कमान सीरीज में आगे संभालेगा. इसके मायने हैं कि स्टीव स्मिथ ने कप्तानी छोड़ दी है और अहमदाबाद में 9 मार्च से शुरू होने वाले सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में टीम की कमान पैट कमिंस के पास रहेगी. मेरा समय पूरा हो चुका है. अब ये पैट कमिंस की टीम है.''

pat cummins steve smith ind vs aus IND vs AUS 2023