IND vs AUS: इंदौर टेस्ट की हार के बाद ICC ने टीम इंडिया को दिया झटका, इस हरकत पर ठोका बड़ा जुर्माना

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के प्रदर्शन से ज्यादा अगर किसी मसले को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो पिच है। इस शृंखला में खेले गए अबतक के 3 मुकाबलों में बल्लेबाजी करना आग के दरिया में गौता लगाने के जैसा रहा है। आज यानि 3 मार्च को तीसरा टेस्ट महज सवा 2 दिन में नतीजे तक पहुंच गया। जिसके बाद आईसीसी की ओर से इंदौर की पिच पर एक सख्त एक्शन लिया गया है।

ICC ने ठोका जुर्माना

image

ICC ने भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरे टेस्ट के लिए इस्तेमाल की गई पिच को ICC पिच और आउटफील्ड मॉनिटरिंग प्रोसेस के तहत “खराब” माना है, जो की ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। दोनों टीमों के स्पिनरों को पहले दिन की शुरुआत से स्पिन के अनुकूल सतह से काफी मदद मिली, जिसमें 14 विकेट गिरे थे पूरे मैच के दौरान गिरे 31 विकेटों में से 26 स्पिनरों ने लिए जबकि केवल चार विकेट तेज गेंदबाजों के खाते में गए।

वहीं मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के आदेश अनुसार इंदौर की पिच को खराब घोषित किया गया है। इसके लिए दोनों टीमों के कप्तान रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ से भी विचार किया गया। बता दें कि आईसीसी की ओर से अब होल्कर स्टेडियम को नकारात्मक पॉइंट दिए गए हैं, जिससे भविष्य में इस स्टेडियम में टेस्ट मैच का आयोजन करने पर प्रतिबंध भी लग सकता है।

रोहित ने पिच को लेकर दिया बयान

Rohit Sharma
Rohit Sharma

मुकाबले के बाद रोहित शर्मा से भी इंदौर की पिच को लेकर तीखे सवाल किए गए थे। जिस पर भारतीय कप्तान ने पलटवार करते हुए कहा था कि पिच की इतनी ज्यादा बात नहीं होनी चाहिए। क्योंकि उस्मान ख्वाजा और चेतेश्वर पुजारा जैसे बल्लेबाजों ने इसी पिच पर रन भी बनाकर दिखाए हैं। इसके अलावा उन्होंने सीधे तौर पर इस तरह की सतह पर खेलना अपने आप के लिए एक चुनौती बताया। साथ ही हिटमैन के अनुसार इस प्रकार के मुकाबले रोमांचक भी होते हैं। रोहित ने इस संदर्भ में पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा,

कोई भी टेस्ट मैच 5 दिन तक चले इसके लिए जरुरी है कि खिलाड़ी अच्छे से खेलें। साउथ अफ्रीका वेस्टइंडीज टेस्ट भी तीन दिन में खत्म हो गया। पाकिस्तान में भी हाल में संपन्न टेस्ट सीरीज को बोरिंग कहा गया था। 

IND vs AUS: टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार

image

अंत में बात की जाए मैच की तो पहले 2 मुकाबले के बाद सीरीज पर पूरी तरह से अपना कब्जा करने के इरादे से उतरी टीम इंडिया के खिलाफ आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार कर दिखाया। टॉस हारने के बावजूद कंगारुयों ने हौसले नहीं हारे और पहले बल्लेबाजी कर रही टीम इंडिया को महज 109 रन पर समेट कर। पहली पारी में 88 रन की बढ़त भी हासिल कर ली, वहीं भारत के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी बुरी तरह फ्लॉप हुए। सिर्फ चेतेश्वर पुजारा के 59 रन के बूते मेजबानों ने 163 रन बनाकर महज 75 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जिसे मेहमान टीम ने आसानी से तीसरे दिन पहले 1 घंटे में ही हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें – पिता करते हैं मजदूरी, जूते खरीदेने के भी नहीं थे पैसे, अब 3 हफ्ते में लाखों कमाएगी 15 साल की सोनम यादव