"मैक्सवेल की आग, सूर्या हुआ खाक", भारत के जबड़े से जीत छीनकर ग्लेन मैक्सवेल ने लूटी महफिल, तो इस खिलाड़ी को बाहर करने की उठी मांग

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AUS: भारत के जबड़े से जीत छीनकर ग्लेन मैक्सवेल ने लूटी महफिल, तो इस खिलाड़ी को बाहर करने की उठी मांग

मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी20 मुकाबले में टीम इंडिया (IND vs AUS) को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज जारी है, जिसका तीसरा मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई भारतीय टीम ने 223 रन का टारगेट सेट किया। इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) हासिल कर पाने में सफल रही। कंगारू टीम की इस जीत में अहम योगदान ग्लेन मैक्सवेल का रहा। इसलिए उनकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। 

IND vs AUS: भारत की हुई हार 

IND vs AUS

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया (IND vs AUS) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन ऋतुराज गायकवाड ने धुआंधार बल्लेबाजी कर भारत को मैच में बना रखा। 81 रन के स्कोर पर तीन विकेट खो चुकी मेजबान टीम ने 20 ओवर में 222 रन का स्कोर बनाया, जिसमें अहम योगदान ऋतुराज गायकवाड की पारी का रहा।

ऋतुराज गायकवाड ने 123 रन की नाबाद तूफ़ानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 57 गेंद में 13 चौके और सात छक्के निकले। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 6 रन, सूर्यकुमार यादव ने 39 रन और तिलक वर्मा ने 31 रन बनाए। ईशान किशन बिना खाता खोले ही पवेलीयन लौट गए।

ग्लेन मैक्सवेल के तूफान में उड़ी टीम इंडिया

जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 25 रन बना दिए। ग्लेन मैक्सवेल ने जबरदस्त पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। ग्लेन मैक्सवेल ने 28 गेंद में 8 चौकों और 8 की छक्कों के बूते 104* रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 35 रन, ऐरन हार्डी ने 16 रन, जोस इंग्लिस ने 10 रन और मार्कस स्टॉयनिस ने 17 रन का योगदान दिया। टिम डेविड को रवि बिश्नोई ने शून्य पर आउट किया।

भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, आवेश खान और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट ली, जबकि रवि बिश्नोई ने दो सफलताएं हासिल की। प्रसिद्ध कृष्णा एक भी विकेट नहीं निकाल सके और टीम के लिए महंगे साबित हुए। लिहाजा, भारत के मैच गंवा देने के बाद उनको फैंस ने जमकर ट्रोल किया। दूसरी ओर, ग्लेन मैक्सवेल की खूब वाहवाही है।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

IND vs AUS: ग्लेन मैक्सवेल की हुई तारीफ तो कृष्णा प्रसिद्ध किया ट्रोल 

https://twitter.com/sagarjha05/status/1729552208620913144

indian cricket team ind vs aus ISHAN KISHAN Suryakumar Yadav