IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आई है. अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इंजर्ड हो गए हैं. पिछले एक साल से लगातार धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे इस खिलाड़ी का चोटिल होना रोहित शर्मा के लिए सिरदर्द बन गया है. चौथा टेस्ट अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि उन्हें इस मुकाबले की प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा है. इसके साथ ही वनडे सीरीज में भी उनकी जगह को लेकर बड़ी अपडटे सामने आ रही है.
टेस्ट के चौथे दिन आई थी अय्यर के इंजरी की खबर
अहमदाबाद में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट के चौथे दिन भारत के लिए बुरी खबर तब आई जब श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इंजर्ड हो गए. इंजर्ड होने की वजह से अय्यर पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए भी नहीं आए. बीसीसीआई के मुताबिक श्रेयस ने लोअर बैक में दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें स्केन के लिए अस्पताल ले जाया गया था और अब श्रेयस चौथे टेस्ट से बाहर हो गए.
वनडे सीरीज से बाहर होने का खतरा
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इंजरी की वजह से चौथे टेस्ट से तो बाहर हो ही गए हैं लेकिन उनके ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने पर भी संशय बना हुआ है. हालांकि फिलहाल अय्यर (Shreyas Iyer) के वनडे सीरीज से बाहर होने की कोई रिपोर्ट तो नहीं आई है लेकिन खबरों के मुताबिक उनकी इंजरी गंभीर है और बीसीसीआई ने वनडे सीरीज के लिए उनके विकल्प के रुप में दूसरे खिलाड़ी की तलाश शुरु कर दी है. बता दें कि वनडे सीरीज 17 मार्च से शुरु हो रही है.
वनडे के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी
बता दें कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पिछले एक साल के दौरान टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. पिछले साल श्रेयस ने अकेले दम भारत को कई मैच जिताए थे. यहां ये भी बता दें कि साल 2022 में श्रेयस अय्यर भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. 28 वर्षीय अय्यर ने अपने करियर में 42 वनडे खेले हैं और 46.6 की औसत से 1631 रन बनाए हैं. इस दौरान अय्यर के बल्ले से 14 अर्धशतक और 2 शतक निकले हैं.
ये खिलाड़ी हो सकते हैं श्रेयस का विकल्प
बीसीसीआई श्रेयस अय्यर के रुप में जिन विकल्पों पर नजर रखे हुए हैं उसमें सबसे पहला नाम है विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का. सैमसन का हाल के दिनों में वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन रहा है जिसका इनाम उन्हें मिल सकता है. इसके अलावा दीपक हुड्डा, रजत पाटीदार और राहुल त्रिपाठी के नाम की भी चर्चा है.