IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में नागपुर और दिल्ली में खेले गए पहले और दूसरे टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया (Team India) को इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में 9 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया की ये इस दौरे पर पहली जीत है. इस हार के साथ ही भारतीय टीम के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनल में जगह बनाने का इंतजार और बढ़ गया है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपना WTC Final के लिए अब सुनिश्चित कर लिया है.
अहमदाबाद में जीत जरुरी
भारतीय टीम (Team India) को अगर WTC Final खेलना है तो अहमदाबाद में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. भारतीय टीम को अहमदाबाद में जीत दर्ज करने के लिए इंदौर में की गई गलतियों में सुधार लाना होगा. इसके साथ ही जिस तरह के एल राहुल को तीसरे टेस्ट से बाहर किया गया था ठीक उसी तरह कुछ अन्य खिलाड़ियों पर को प्लेइंग XI से बाहर का रास्ता दिखाना होगा. जबतक कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ अगले टेस्ट के लिए प्लेइंग XI से संबंधित कोई कड़ा निर्णय नहीं लेगे इंदौर में जीत दर्ज कर आत्मविश्वास हासिल कर चुकी ऑस्ट्रेलिया को हराना मुश्किल होगा.
इन पर लटक रही तलवार
अहमदाबाद टेस्ट में जिन खिलाड़ियों का प्लेइंग XI से पत्ता कटना तय लग रहा है उसमें विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत, मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है. भरत और श्रेयस सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. इनके स्थान पर ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह दी जा सकती है. वहीं सिराज की जगह एकबार फिर मोहम्मद शमी प्लेइंग XI में वापसी कर सकते हैं.
चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया
बीसीसीआई ने तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए जिस 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी. वो निम्न है:-
केएल राहुल, शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, केस भरत, रविंद्र जडेजा, आर आश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मोहम्मद शामी, मोहम्मद सिराज