VIDEO: 7 हजार किलोमीटर दूर टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंचे शिखर धवन, क्रिस गेल को भांगड़ा करने पर किया मजबूर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs AUS: 7 हजार किलोमीटर दूर टीम इंडिया को सपोर्ट करने पहुंचे शिखर धवन, क्रिस गेल को भांगड़ा करने पर किया मजबूर

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. पहले दिन का दूसरा सेशन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा. उन्होंने इस सत्र के शुरुआत में ही लाबुशेन का विकेट गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद स्मिथ और हेड ने शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

वहीं इस महामुकाबले का को देखने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल देखने को पहुंचे. इन दोनों खिलाड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें यह दोनों खिलाड़ी लुफ्ट उठाते हुए नजर आए.

शिखर धवन और क्रिस गेल ने उठाया WTC फाइनल का लुत्फ

publive-image

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल हिस्सा नहीं हो. लेकिन वह टीम इंडिया ओवल के मैदान पर सपोर्ट करने पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल के साथ इस टेस्ट का लुफ्ट उठाते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है दोनों खिलाड़ी बात कर रहे हैं. इस दौरान गेल ने धवन के स्टाइग कॉफी किया. उन्होंने मूछो का ताव देते हुए जांघ पर हाथ मारा. अक्सर धवन को कैच पकड़ने के बाद ऐसा करते हुए देखा जाता है. धवन भी गेल के इस अंदाज के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

यहां देखें वीडियो - 

स्मिथ और हेड के बीच हुए शतकीय साझेदारी

publive-image

इस टेस्ट का पहले सेशन भारत के नाम रहा. जिसमें 2 बडे़े विकेट अपने नाम किए. लेकिन दूसरा सेशल ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा.  जिसमें ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. हेड आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ सेंचुरी ठोक डाली. वहीं स्मिथ अर्शतकीय पारी खेली. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने  3 विकेट के नुकसान पर  240 रन बना लिए.

यह भी पढ़े: VIDEO: केएस भरत बने सुपर-मैन, 5 सेकंड तक हवा में उड़कर जमीन से 2 इंच ऊपर लपकी गेंद, डेविड वॉर्नर भी रह गए दंग

shikhar dhawan ind vs aus chris gayle WTC Final 2023