भारत को मिला Rohit Sharma का रिप्लेसमेंट, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिलेगी कप्तानी

Published - 19 Oct 2024, 06:57 AM

IND vs AUS टेस्ट से पहले खौफ में आया खूंखार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, टीम इंडिया को लेकर दिया सनसनीखेज...

Rohit Sharma: न्यूजीलैड के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेलनी है। दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मुकाबलों का आयोजन किया जाएगा, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी ऑस्ट्रेलिया को सौंपी गई है। टीम इंडिया के लिए यह सीरीज कई मायनों से अहम है। लेकिन इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने कंगारू टीम के खिलाफ युवा बल्लेबाज को कप्तान बनाने का बड़ा फैसला ले सकते हैं। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय चयनकर्ता इस खिलाड़ी को कप्तान के तौर पर तैयार कर रहे हैं।

भारत को मिला Rohit Sharma का रिप्लेसमेंट

बतौर कप्तान किया है शानदार प्रदर्शन

साल 2024 के अंत में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। 22 नवंबर को ऑप्टस में पहले मैच का आयोजन किया जाना है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मद्देनजर यह सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

हालांकि, इससे पहले भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया ए टीम के बीच दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इसके लिए बीसीसीआई ने अभी त टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन खबर है कि युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

बतौर कप्तान किया है शानदार प्रदर्शन

बतौर कप्तान किया है शानदार प्रदर्शन

ऋतुराज गायकवाड का बतौर कप्तान प्रदर्शन शानदार रहा है। पिछले कुछ समय में उन्होंने खुद को इस भूमिका में निखारा है। यही वजह है कि उन्हें रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम के कैप्टन के रूप में देखा जा रहा है। आईपीएल 2024 के बाद उन्होंने घरेलू सर्किट में भी अच्छी कप्तानी की है।

इसके अलावा एशियाई खेल 2023 में टीम का नेतृत्व करते हुए वह भारत को स्वर्ण पदक दिलाने में सफल रहे। आईपीएल 2024, दिलीप ट्रॉफी 2024 जैसे टूर्नामेंट में भी कप्तान के तौर पर वह प्रभावशाली रहे थे। लिहाजा, उम्मीद की जा रही है कि भारतीय चयनकर्ता ऑस्ट्रेलिया ए टीम के खिलाफ कप्तान नियुक्त कर सकते हैं।

टीम इंडिया में जगह नहीं कर पाए हैं पक्की

टीम इंडिया में जगह नहीं कर पाए हैं पक्की

भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए सितारे ऋतुराज गायकवाड अपनी शानदार बल्लेबाजी और स्थिरता के लिए जाने जाते हैं। घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में धमाकेदार प्रदर्शन कर उन्होंने सबको प्रभावित किया है।

हालांकि, अब तक वह टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। छह वनडे मैच की छह पारियों में उन्होंने 115 रन बनार हैं। जबकि 23 टी20 मैच में उनके नाम 633 रन दर्ज हैं, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल है।

यह भी पढ़ें: काम नहीं सिर्फ नाम के दम पर बेंगलुरू में टेस्ट मैच खेल रहा है ये खिलाड़ी, Virat Kohli का माना जाता है खास

यह भी पढ़ें: Virat Kohli ने खेला ऐसा शॉट, घास को चीरती हुई बाउंड्री पर पहुंची गेंद, फैंस बोले- "बाबर को तो..."

Tagged:

Ruturaj Gaikwad indian cricket team IND vs NZ Rohit Sharma
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर