भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 19 मार्च को चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस निर्णायक मुकाबले मे दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा सकती है. लेकिन इस मुकाबले में विराट-रोहित की जोड़ी के पास 2 रन बनाकर खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा. अगर वह इस मैच 2 रन बनाने में सफल रहते हैं तो यह जोड़ी सचिन-गांगुली के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे.
IND vs AUS: विराट-रोहित के नाम तीसरे ODI में जुड़ सकता है खास रिकॉर्ड्स
Virat Kohli and Rohit Sharma
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में बड़ी उम्मीदें होगी. फैंस दोनों प्लेयर्स के बड़ी पारी की आश लगाकर बैठे होंगे. क्योंकि पिछले दोंनों मुकाबलें यह दोनों खिलाड़ी को कमाल नहीं दिखा पाए. लेकिन इस मैच दोनों के पास पूरा मौका होगा.
वहीं इस मैच में दिलचस्प बात यह कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को होने वाले तीसरे और निर्णायक मैच में रोहित और कोहली के पास बल्लेबाजी जोड़ी के रूप में विश्व रिकॉर्ड बनाने का शानदार मौका होगा. अगर इन दोनों खिलाड़ी इस मैच में एक साथ बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है तो मजह 2 रन बनाकर वनडे में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाली जोड़ी में शामिल हो जाएंगे.
बता दें कि उन्होंने बतौर जोड़ी 85 पारियों में 62.47 की औसत से 4998 रन बनाए हैं. वे वनडे क्रिकेट के इतिहास की पहली ऐसी जोड़ी हैं, जिन्होंने 60 से ज्यादा की औसत से 4000 से अधिक रन किए हैं. उन दोनों ने साथ मिलकर 18 शतकीय साझेदारी और 15 फिफ्टी साझेदारी देखने को मिली है.
Virat Kohli & Rohit Sharma need 2 more runs to complete 5000 runs as a pair in ODI.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 22, 2023
62.47 average with 18 hundreds & 15 fifties from just 85 innings - One of the greatest pairs in ODI history.
सचिन-गांगुली के क्लब में हो जाएंगे शामिल
रोहित और कोहली 2 रन बनाते ही वेस्टइंडीज के गार्डन ग्रीनिज और डेसमंज हेन्स को की जोड़ी को पीछे छोड़ देंगे. जिन्होंने 97 पारियों में 5 हजार रन बनाने का कारनामा हासिल किया था. वहीं इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हैडन और एडम गिलक्रिस्ट ने 104 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
बता दें सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ियों में भारतीय दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली का नाम शामिल है. जिन्होंने जिन्होंने 176 पारियों में 8287 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, अक्टूबर की इस तारीख से होगी शुरुआत, 12 शहरों में खेले जाएंगे मुकाबले