World Cup 2023: क्रिकेट के सबसे बड़े प्रशंसक वाले देश भारत में क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानि आईसीसी वर्ल्ड कप का आयोजन होने जा रहा है। 12 साल के लंबे इंतेजार के बाद यह प्रतियोगिता भारत लौटी है, सभी भारतीय क्रिकेट के महाकुम्भ की शुरुआत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक अक्टूबर के महीने में टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। साथ ही किन शहरों में मुकाबले खेले जाएंगे उनकी भी सूची तैयार कर ली गई है।
5 अक्टूबर से होगी World Cup 2023 की शुरुआत
12 साल के बाद भारतीय सरजमीं पर देश के सबसे चहेते खेल का सबसे बड़ा टूर्नामेंट लौटने वाला है। आखिरी बार जब भरत में 50 ओवर का वर्ल्ड कप खेला गया था तो मेजबानों ने 28 साल बाद खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में अब भारतीय फैंस के बीच एक बार फिर से आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करने की बेताबी देखी जा रही है। सभी फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। ईएसपीएन की खबर के अनुसार वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से तय की गई है। जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा।
इन शहरों में खेले जाएंगे मुकाबले
इसके साथ ही वर्ल्ड कप 2023 के वेन्यू को लेकर भी तस्वीर साफ हो गई है। जिसके मुताबिक भारत के 12 शहरों में सभी मुकाबले खेले जाएंगे। हालांकि पहला मैच किस मैदान पर खेला जाएगा इसको लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। लेकिन निर्णायक मुकाबले के लिए दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम को चुना गया है।
इन शहरों में खेले जाएंगे World Cup 2023 के मुकाबले – मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, लखनऊ, इंदौर और राजकोट।
वर्ल्ड कप की तैयारी में जुटी है टीम इंडिया
इस बार लगभग 10 सालों से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने के लिए टीम इंडिया की ओर से भी तैयारी जारी है। फिलहाल भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। जिसका निर्णायक मुकाबला कल यानि 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा। अब तक यह सीरीज रोमांच के सभी पैमाने लांघते हुए आई है, क्योंकि पहले मैच में भारत ने जीत हासिल की तो वहीं अगली भिड़ंत में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली।
यह भी पढ़ें – IPL 2023 पर छाया फिक्सिंग का साया, बड़ी गिरफ़्तारी के बाद BCCI ने जारी किया हाई अलर्ट