VIDEO: "चल भाग यहां से...", पानी पिलाने आए ईशान के साथ रोहित ने की बदतमीजी, इस हरकत पर थप्पड़ मारकर निकाला बाहर

author-image
Lokesh Sharma
New Update
Rohit Sharma ने ईशान किशन के साथ की बदतमीजी, इस हरकत पर थप्पड़ मारकर निकाला बाहर

बात जब भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच की होती है तो इसका देखने का दीवानापन भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में होता है। बॉर्डर गावस्कर का चौथा मुकाबला आज यानी 9 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम पारी की शुरूआत से एक मजबूत लक्ष्य खड़ा करने की तरफ अग्रसर हो रही है। इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मजाकिया अंदाज वाटर बॉय के साथ मस्ती करते हुए कैमरे में कैद हुए। इसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

Rohit Sharma ने वाटर बॉय के साथ की बदतमीजी

No description available.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान पर लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते है। साथ ही उन्होंने जबसे कप्तानी का भार संभाला है तबसे वह मैदान पर मस्ती मजाक और खिलाड़ियों को सरेआम फटकार लगाते हुए नजर आते है। लेकिन, इस बार वह मैदान पर मस्ती करते हुए कैमरे में पकड़े गए। दरअसल, ईशान किशन ओवर खत्म होने के बाद यानी ड्रिग्स ब्रेक के दौरान खिलाड़ियों को पानी पिला कर वापसी डगआउट की तरफ लौट रहे थे।

तभी हिटमैन ने अपने हाथ में लग रही बोतल ईशान को थमाई। लेकिन, ईशान इतनी तेज स्पीड़ में थे कि जल्दी-जल्दी में बोतल जमीन पर ही गिर गई और इसके बाद रोहित (Rohit Sharma) ने मजाक-मजाक में उन्हें मारने का इशारा किया। जिसे देख उनके साथ बतचीत कर रहे रविंद्र जड़ेजा अपनी हंसी को रोक नहीं पाए और जोर-जोर से हंसने लगे। जिसे फैंस अब जमकर पसंद कर रहे है।

https://twitter.com/javedan00643948/status/1633750633584152577?s=20&fbclid=IwAR12TdkPOZAkRBlJWkov-DTs2T6Mw1FjSkfjjaEbMYfYNP1Sp5QD4GzzxSQ

ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका

BAN vs ENG Bangladesh cricket team trolled for using DRS against England in 2nd ODI - BAN vs ENG : बांग्लादेश ने लिया क्रिकेट के इतिहास का सबसे खराब रिव्यू, देखकर आप

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर एक शानदार साझेदारी कर रहे थे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 79 रनों की शानदार पार्टनशिप की। इस दौरान दौरान स्मिथ 38 के निजी स्कोर पर रविंद्र जडेजा का शिकार बने। जडेजा ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की तरफ भेजा। कंगारू टीम ने 70 ओवर में 3 विकेटे के नुकसान पर 169 रन बना लिए है।

team india Rohit Sharma ravindra jadeja ind vs aus ISHAN KISHAN Border gavaskar Trophy 2023