Rohit Sharma: इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच तीसरे दिन के पहले दिन में खत्म हो गया. इसइस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से अपने नाम कर लिया. लेकिन यह बात भारत विरोधियों को पसंद नहीं आ रही है. क्योंकि इस पिच पर पहले दिन ही से 4 से 8 सेंटीमीटर तक का टर्न देखने को मिला.
जिसकी वजह से यह पिच पर सवालों के घेरे में आ गई. वहीं इस मैच के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से आमना-सामना हुआ. जहां कुछ पत्रकारों ने 'खराब पिच' को लेकर हिटमैन को घेरने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने इशारों ही इशारों में अपने जवाब में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की पिचों पर तंज कर दिया.
'खराब पिच' पर पत्रकारों ने Rohit Sharma को घेरा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारतीय पिचों को लेकर शुरूआत से ही चर्चाओं में रही.ऑस्ट्रेलियाई मिडिया ने पिच के घुमाव को लेकर काफी भौकाल मचाए रखा. उसका नतीजा यह रहा कि खिलाड़ियों के मन में डर बैठ गया और उन्हें शुरूआती दोनों मुकाबलों में हार मिली. लेकिन अब तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया.
जिसके इंदौर की इस पिच पर भी काफी टर्न देखने को मिला. वहीं मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने खराब पिच' को लेकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से कुछ तीखे सवाल किए. जिस पर हिटमैन से मुंह तोड़ जबाव देते हुए कहा,
''हमने पहले दो मैचों में क्या सही किया. हमें यह समझने की जरूरत है कि पिच कैसी भी हो, आपको बाहर आना होगा और अपना काम करना होगा. जब आप चुनौतीपूर्ण पिचों पर खेल रहे होते हैं तो हमें बहादुर बनने की जरूरत होती है. हमने उनके गेंदबाजों को एक खास स्थान पर गेंदबाजी करने दी. अपने गेंदबाजों से कोई श्रेय नहीं ले रहे हैं. विशेष रूप से नाथन लियोन, वह हमें सही लंबाई पर हिट करने के लिए चुनौती देते रहे.''
हिटमैन ने पाकिस्तान की खराब पिचों का उड़या मजाक
टेस्ट क्रिकेट में देखा जाता है कि जो टीम सीरीज की मेहबानी करती है. वह घरेलू कंडीशन का पूरा फायदा उठाते हुए अपने हिसाब से पिच का निर्माण करती है. इसका उदाहरण ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से लिए जा सकता है. जब टीम इंडिया इन देशो का दौरा करती है यह स्पिन वहीं बल्कि फास्ट ट्रेक तैयार करती है. जिससे घरेलू कंडीशन का फायदा उठाया जा सकें.
अगर भारत अपने देश में खेलते हुए ऐसा करता हैं तो ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी और वहां कि मिडिया को मिर्ची लग जाती है. पाकिस्तान में भी देखा गया है उन्होंने ऐसी पिचे बनाई जहां दोनों पारियों में हजार से भी ज्यादा रन बने और मैच का का रिजल्ट नहीं निकाल पाया. जिस पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिचे कैसी भी मैच का रिजल्ट निकलना चाहिए. प्रेस कॉन्फ्रेंस रोहित ने भारतीय पिचों का बचाव करते हुए पाकिस्तान को ट्रोल कर दिया उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि,
''भारत के बाहर भी टेस्ट मैच 5 दिन नहीं चलते. दक्षिण अफ्रीका में कल का खेल 3 दिन में खत्म हो गया. लोगों को पाकिस्तान में भी टेस्ट मैच बहुत बोरिंग लगे. इसलिए हम चीजों को दिलचस्प बना रहे हैं.”
यह भी पढ़े: IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में यह 5 खिलाड़ी रहे टीम इंडिया की हार के विलेन, एक को तो टेस्ट फॉर्मेट से लेना पड़ेगा संन्यास