चौथे दिन ब्रिसबेन टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत बन गये सिंगर, गाते नजर आयें ये मशहूर गाना
Published - 18 Jan 2021, 04:44 PM

Table of Contents
बिस्ब्रेन के गाबा स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का चौथा और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है, इस टेस्ट का आज चौथा दिन है. वही भारत के लिए विकेट कीपर और बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे ऋषभ पंत चौथे दिन फनी मूड में नजर आये. 23 वर्षीय ऋषभ पंत पिच पर एक फनी गाना गाते हुए नजर आये आप भी देखे ये वीडियो.
ऋषभ पंत ने गाया पिच पर फनी गाना
गाबा स्टेडियम में जब ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज पिच पर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी एक मजेदार चीज़ देखने को मिली. दरअसल टीम इंडिया के लिए विकेट कीपर की भूमिका निभा रहे ऋषभ पंत विकेटकीपिंग के दौरान स्पाइडर मैन- स्पाइडर मैन तूने चुराया मेरे दिल का चैन गाते नजर आये. उनकी यह आवाज स्टम्प कैमरे के पास स्टंप माइक में रिकार्ड हो गयी. जिसे प्रगति नाम के एक मेमर ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे अब तक 2 हजार से ज्यादा यूजर रीट्वीट कर चुके है. वही क्रिकेट फैन्स इस वीडियो पर मजाकिया टिप्पणी करते नजर आ रहे है.
फैन्स दे रहे मजेदार प्रतिक्रिया
दाएं हाथ के शानदार बल्लेबज ऋषभ पंत इस वीडियो का लोग जमकर मजा ले रहे है. जहां इस वीडियो पर ऋषभ पंत के फैन्स मजेदार टिप्पणियाँ भी करते नजर आ रहे है. आप भी देखे
😂 this mam is crazy
— Tani (@Spellbounded17) January 18, 2021
Heard it live. WTF haina bhai. Ye balak ahut batooni hai.
— Last Stand (@insolation22) January 18, 2021
This is next level🤣🤣🤣
— Sakethˢᵃʳⁱᵖᵒᵈʰᵃᵃ ˢᵃⁿⁱᵛᵃᵃʳᵃᵐ (@SakethR87568651) January 18, 2021
🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/tBpyCugfy0
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) January 18, 2021
— Bharat (@bharataswal) January 18, 2021
— S. (@L0B096) January 18, 2021
चौथा टेस्ट हो सकता है ड्रा
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट की श्रृंखला का ये आखिरी टेस्ट गाबा स्टेडियम पर खेला जा रहा है, 19 जनवरी को समाप्त हो जाएगा. मौजूदा परिस्थितियों के हिसाब से भारत तीसरे टेस्ट की भांति चौथा टेस्ट भी ड्रा कराने में सफल हो सकता है, जिससे पिछले साल की तरह ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर खली हाथ रह जाएगा और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत में ही रहेगी.
जहां ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरी पारी में 280 रन की बढ़त लेते हुए 243/7 का दूसरा सत्र समाप्त किया. शार्दुल ठाकुर (67) और वाशिंगटन सुंदर (62) के बीच सातवें विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की बदौलत भारत पहली पारी में 336 रन पर आउट हो गया था, जिसने 186/6 की अविश्वसनीय वसूली कर ली है. भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को बरकरार रखने के लिए जीत या ड्रॉ की जरूरत है. मैचों की श्रृंखला वर्तमान में 1-1 से बराबर चल रही है.
Tagged:
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ऋषभ पंत