IND vs AUS: ब्रिस्बेन टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI पहले ही आ गई सामने! रोहित और राहुल दोनों बाहर, ये 2 बल्लेबाज करेंगे रिप्लेस

भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पहले मैच की जीत के प्रदर्शन की लय बरकरार नहीं रख सकी। दूसरा मैच टीम इंडिया 10 विकेट से हार गई

author-image
Nishant Kumar
एडिट
New Update
 IND vs AUS,  team India , India vs Australia

IND vs AUS: भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पहले मैच की जीत के प्रदर्शन की लय बरकरार नहीं रख सकी।   दूसरा मैच टीम इंडिया 10 विकेट से हार गई। ऐसे में इस मैच के खराब प्रदर्शन के बाद भारत की नजर तीसरे मैच पर है। मेहमान टीम इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी। इसके लिए भारत के कोच गौतम गंभीर बड़ा फैसला लेते हुए दो सीनियर खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 से बाहर कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि मेहमान टीम तीसरे मैच में किस तरह की प्लेइंग 11 के साथ खेलने वाली है। 

IND vs AUS: तीसरे मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग में होंगे बदलाव

 Rohit Sharma,  Ind vs Aus , team india

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS ) के बीच सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से शुरू होगा। यह मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा। इस मैच में भारत की प्लेइंग 11 में स्थिति मजबूत होगी। रोहित शर्मा दूसरे मैच में खेले। वे अपने स्वाभाविक नंबर की बजाय 6वें नंबर पर खेले। लेकिन वे इस नंबर पर फ्लॉप रहे।

 उन्होंने दोनों पारियों में 9 रन बनाए। खास बात यह है कि उनका खराब फॉर्म सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि लंबे समय से जारी है। शर्मा ने पिछली 11 टेस्ट पारियों में 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11 और 3 रन बनाए हैं।

रोहित शर्मा और राहुल को किया जा सकता है बाहर

रोहित शर्मा के हालिया आंकड़े बताते हैं कि वह काफी खराब फॉर्म में हैं। ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) तीसरे मैच में खिलाना गलत फैसला हो सकता है। यही वजह है कि उन्हें बाहर करके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में नंबर 6 पर ध्रुव जुरेल को मौका दिया जाएगा, जो अच्छी फॉर्म में हैं।

रोहित शर्मा ही नहीं, बल्कि केएल राहुल को भी प्लेइंग 11 से बाहर किया जा सकता है। आपको बता दें कि रोहित की जगह राहुल ओपनिंग कर रहे हैं। लेकिन पहले मैच में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने निराश किया। उन्होंने दोनों पारियों में 43 रन बनाए। ऐसे में उन्हें बाहर किया जाएगा। 

अभिमन्यु ईश्वरन डेब्यू कर सकते हैं

 केएल राहुल की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया जाएगा, जिनका हालिया घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अभी तक भारत (IND vs AUS )के लिए डेब्यू नहीं किया है। लेकिन वह गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में भारत के लिए डेब्यू करेंगे। रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते नजर आएंगे, जिन्होंने पर्थ में भारत की कमान संभालते हुए शानदार कप्तानी की थी। 

IND vs AUS ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, अभिमयू ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़िए : साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर में घर पर होने वाले 5 टी20 के लिए टीम इंडिया फिक्स, ये 16 भारतीय खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

 

ind vs aus team india india vs australia