IND vs AUS: फैंस को लगा तगड़ा झटका, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट से कप्तान हुआ बाहर, जानिए अब कौन संभालेगा कमान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हुए Pat Cummins अब इस खिलाड़ी को मिलेगी टीम की कप्तानी

भारत के साथ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को निजी कारणों से स्वदेश लौटना पड़ा। लिहाजा, उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को सौंपी गई थी। उनकी अगुवाई में कंगारू टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में शानदार वापसी की थी। जिसके बाद अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा फैसला लिया है। अहमदाबाद में खेले जाने वाले निर्णायक मुकाबले में बोर्ड ने एक बार फिर स्मिथ के कंधों पर ऑस्ट्रियाई टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी डाल दी है।

Pat Cummins को बोर्ड ने चौथे टेस्ट मैच से किया बाहर!

Pat Cummins

दरअसल, पैट कमिंस तीसरे टेस्ट मैच से पहले स्वदेश लौट गए थे। क्योंकि उनकी मां की तबियत ठीक नहीं है। ऐसे में उन्होंने अपने परिवार के साथ थोड़ा समय व्यतीत करने का फैसला किया था। लेकिन उस वक्त कहा जा रहा था कि वे चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम के साथ जुड़ जाएंगे। मगर ऑस्ट्रेलियन मीडिया के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक वह अहमदाबाद टेस्ट मैच के लिए भी उपस्थित नहीं हो सकेंगे। लिहाजा, टीम की कमान एक बाद फिर स्मिथ (Steve Smith)  के हाथों में होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने शनिवार को अपने के बयान में कहा,

"खिलाड़ियों और पैट कमिंस के बीच बातचीत हो रही है। इस मुश्किल समय में हमारी संवेदनाए उनके साथ है। मैक्डोनाल्ड ने आगे कहा कि हम लगातार कमिंस के संपर्क में बने हुए हैं। लेकिन इस समय वो यहां नहीं हैं और टेस्ट मैच कुछ ही दिनों बाद है, तो इसीलिए हम हर दिन कमिंस के इस बारे में बातचीत करेंगे।"

यह भी पढ़ें: लगातार 2 शर्मनाक हार के बाद पैट कमिंस से छिनी कप्तानी, अब इस मैच फिक्सर को सौंपी गई ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान

Steve Smith की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को हासिल हुई जीत

Steve Smith

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बोर्ड गावस्कर सीरीज 2023 के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। शुरुआती दो मुकाबलों में टीम इंडिया ने कंगारू टीम को कड़ी शिकस्त देकर शानदार जीत हासिल की थी, जबकि तीसरे टेस्ट मैचों में स्टीव स्मिथ की अगुवाई में ऑस्ट्रियाई टीम के हाथों रोहित शर्मा एंड कंपनी को 9 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।

स्मिथ के चुनौतीपूर्ण और सूझबूझ भरे फैसलों की वजह से टीम सीरीज में अपनी पहली जीत हासिल करने में सफल रही। स्मिथ ने गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों तक का एकदम सही इस्तेमाल किया। उनकी इस कप्तानी को देखने के बाद ही अब कहा जा रहा है कि पैट का कप्तानी से पत्ता कट चुका है और टीम के नए कप्तान स्टीव बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS : इंदौर टेस्ट में बने कुल 30 बड़े रिकॉर्ड्स, तीसरा टेस्ट गंवाकर भारत ने अपने घर पर बनाया इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

pat cummins steve smith ind vs aus Border gavaskar Trophy 2023