भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज़ का आगाज़ हो चुका है. पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने जीत के साथ श्रृंखला का आगाज़ किया. भारतीय बल्लेबाज़ों के साथ-साथ गेंदबाज़ों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया और सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बनाई. हालांकि दूसरा वनडे मैच से पहले टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी अंतिम एकादश से बाहर हो गए हैं. इस बात की पुष्टि खुद टीम के कप्तान ने की है.
IND vs AUS: बाहर हुए दो दिग्गज खिलाड़ी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैच की वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच 24 सिंतबर को इंदौर में खेला जाएगा. हालांकि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज खिलाड़ी अंतिम एकादश से बाहर हो गए हैं. इस बात का खुलासा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने किया है. दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ अपने 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया था, जिसमें तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल को जगह दी गई थी. हालांकि दोनों अपनी चोट से अभी तक उभर नहीं पाए हैं. ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
Pat Cummins confirms Mitchell Starc and Glenn Maxwell unlikely to play the 2nd ODI. pic.twitter.com/fZw9reUOCo
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 22, 2023
IND vs AUS: भारत के खिलाफ शानदार है रिकॉर्ड
भारत के खिलाफ ग्लेन मैक्सवेल का वनडे में शानदार रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने 29 वनडे मैच में टीम इंडिया के खिलाफ 36.84 की औसत के साथ 921 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 6 अर्धशतक भी अपने नाम किया है. वहीं मिचेल स्टार्क की बात करें तो उन्होने भारत के खिलाफ 16 मैच खेलते हुए कुल 25 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है. भारत के खिलाफ उनका वनडे में बेस्ट प्रदर्शन 28 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है.
IND vs AUS: पहले मैच में महसूस हुई कमी
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट खोकर 276 रन का औसतन स्कोर खड़ा किया था. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी युनिट में ग्लेन मैक्सवेल की कमी साफ तौर पर नज़र आई थी. टीम का कोई भी बल्लेबाज़ अंत तक विकेट पर नहीं टिक सका. वहीं गेंदबाज़ी विभाग में मिचेल स्टार्क की कमीं झलक रही थी. भारत ने 8 गेंद शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया.
यह भी पढें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: 15000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से किया संन्यास का ऐलान