"और पड़ोसियों निकल गई हवा", भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने कूटे 352 रन, तो पाकिस्तानी फैंस ने उड़ाई खिल्ली

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ind vs aus

बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया। राजकोट के मैदान पर दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें कंगारू बल्लेबाज धमाल मचाते नज़र आए। भारतीय गेंदबाजों के लिए मेहमान टीम के बल्लेबाजों को रोक पाना काफी चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। जिसके चलते टीम ने स्कोरबोर्ड पर 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन लगा दिए। दूसरी ओर, टीम इंडिया (IND vs AUS) का ऐसा प्रदर्शन देखने के बाद पाकिस्तानी फैंस भारतीय गेंदबाजों के मजे लेते नज़र आए।

IND vs AUS: भारतीय गेंदबाजों की हुई कुटाई

IND vs AUS

राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज का तीसरा मैच खेला गया। पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जोकि टीम के लिए सही साबित हुआ। डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों की धुनाई कर जमकर रन कुटें।

कंगारू टीम (IND vs AUS) की सलामी जोड़ी के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। हालांकि, प्रसिद्ध कृष्णा ने डेविड वॉर्नर को आउट कर टीम इंडिया को पहले सफलता दिलाई। उन्होंने मिशेल मार्श के साथ 78 रन की पार्टनरशिप कर 56 रन बनाए। मिशेल मार्श चार रन से शतक जड़ने से चूक गए और कुलदीप यादव की गेंद पर 96 रन बनाकर आउट हुए। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने क्रमशः 74 रन और 72 रन की पारी खेली। इनके अलावा किसी भी बल्लेबाज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।

लेकिन 32 ओवरो तक भारतीय गेंदबाजों की खूब कुटाई हुई। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों (IND vs AUS) को आउट कर पाना उनके लिए काफी मुश्किल साबित हुआ। इसके बावजूद जसप्रीत बुमराह ने 3, मोहम्मद सिराज ने 1, प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटकाई। रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को खाली हाथ जाना पड़ा। टीम इंडिया के इस प्रदर्शन से जहां भारतीय फैंस निराश हुए, तो वहीं पाकिस्तानी फैंस ने उनकी जमकर खिल्ली उड़ाई।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

IND vs AUS: पाकिस्तानी फैंस ने लिए टीम इंडिया के मजे

https://twitter.com/Aa_neilp/status/1706979556559884347

indian cricket team ravindra jadeja jasprit bumrah ind vs aus