भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुछ ऐसा रहा है वनडे रिकॉर्ड, इन खिलाड़ियों के नाम पर दर्ज है रिकॉर्ड

काफी लंबे समय के बाद भारत की ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से हो रही है. भारत को तीन वनडे और चार टेस्ट के साथ तीन टी20 भी खेलने हैं

author-image
jr. Staff
New Update

काफी लंबे समय के बाद भारत की ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से हो रही है. भारत को तीन वनडे और चार टेस्ट के साथ तीन टी20 भी खेलने हैं. वहीं अपनी इस सीरीज के लिए दोनों ही टीम काफी मेहनत करती हुई नजर आ रही हैं. तो वहीं दोनों ही टीमों के बीच वनडे सीरीज का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है.

1. दोनों टीमों के बीच हुए कुल इतने वनडे मुकाबलें

India vs Australia, 3rd ODI: Series on the line as India take on Australia in Bengaluru | Cricket News - Times of India

दोनों ही टीमों के बीच कुल 140 वनडे मैच खेले गए. जिसमें भारत की टीम ने 52 मैचों में शानदार जीत दर्ज की है. तो वहीं उन्हें 78 मैच हारने पड़े हैं. वहीं 12 मैचों में तो किसी भी प्रकार का परिणाम ही नहीं आया है. जिसको लेकर भारत का ओवर ऑल प्रदर्शन कुछ नहीं रहा.

2. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में खेले कुल इतने मैच

Australian board sees steep rise in bio-bubble budget for India series, BBL | Business Standard News

विराट कोहली कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर कुल 96 मुकाबलें खेले हैं. जिसमें भारत ने शानदार प्रदर्शन करके 39 में जीत दर्ज की है. तो वहीं उन्हें 51 मैच में काफी करारी हार झेलनी पड़ी हैं. इसके अलावा 6 मैचों का कोई भी परिणाम नहीं आया है.

3. पिछले पांच मैचों ऐसा रहा परिणाम

Clinical Australia outplayed us in both games: Virat Kohli after India's T20I series loss - Sports News

भारत ने बेंगलुरु में 2020 में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया. वहीं भारत ने राजकोट में ऑस्ट्रेलिया को 2020 में 36 रन से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने मुंबई में 2020 में भारत को 10 विकेट से हराया. भारत ने साल 2019 में ओवल में ऑस्ट्रेलिया को 36 रन एक फिर हराया. ऑस्ट्रेलिया ने भी दिल्ली में भारत को 2019 में 35 रन से हराया था.

4. ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पांच वनडे

Virat Kohli enters top-three in highest T20I run scorers list | Sports News,The Indian Express

भारत ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया को ओवल में 36 रन से हराया. वहीं एक फिर साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड में 6 विकेट से हराया. ऑस्ट्रेलिया ने भी साल 2019 में सिडनी में भारत को 34 रन से हराया. भारत ने 2016 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया में बदला लेते हुए उन्हें 6 विकेट से हराया. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने उसी साल कैनबरा में भारत को 25 रन से हराया था.

5. अधिकतम स्कोर

Complete schedule of Indian cricket team in 2020 including the all-important tour of Australia and T20 World Cup - The National

साल 2019 में 50 ओवर खेलकर 5 विकेट 352 रन बने थे. इस स्कोर को अभी तक दोनों ही टीमों ने बहुत कम ही बार छू पाया है. वहीं इस मैच के दौरान दोनों ही टीमों ने अपनी टीम के लिए काफी मेहनत की थी. लेकिन आखिर में बाजी सिर्फ एक ही टीम के लगी.

6. सबसे छोटा स्कोर

Australia beats India by 34 runs in the first ODI at the SCG, Rohit Sharma scores 133 for tourists | EMOW.COM.AU

साल 1981 में सबसे खराब प्रदर्शन करने के बाद टीम ने 25.5 ओवर खेलकर 10 विकेट गवाकर महज 63 रन ही बनाए थे. जो अभी तक के इतिहास में वनडे में सबसे कम स्कोर है. लेकिन समय के साथ सब कुछ बदलता गया और खेल में काफी बदलाव आया.

7. सबसे बड़ी जीत

India tour of Australia 2020 - BCCI to send 32-player contingent Down Under, no families reportedly allowed

भारतीय टीम के लिए साल 1983 बहुत अहम किरदार है. इस साल भारत की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम को चेम्सफोर्ड में सबसे बड़े रन मतलब 118 रन से हराया था. जो अभी तक की सबसे बड़ी जीत मानी जा रही हैं.

8. बल्लेबाजी रिकार्ड्स

Ind vs Aus 2020: Here's why Rohit Sharma has not been included in India's squad for Australia tour

अगर अहम सबसे ज्यादा रन लगाने की बात करे तो मौजूदा भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों में एक रोहित शर्मा ने साल 2016 में नाबाद 171 रनों की पारी खेली थी. वहीं अधिकतम साझेदारी में वीवीएस लक्ष्मण और युवराज सिंह के बीच साल 2004 में चौथे विकेट के लिए देखी गई थी. जिसमें उन्होंने 213 रन बनाए थे.

9. गेंदबाजी का रिकार्ड्स

India vs Australia: Yuzvendra Chahal, Indian Bowler To Watch | Cricket News

एक पारी में बेस्ट गेंदबाजी फिगर अजीत अगरकर का है. जिन्होंने मेलबर्न में 9.3 ओवर डालकर 42 रन दिए और 6 विकेट अपने नाम किए. वहीं भारतीय टीम के युवा स्पिन स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने भी मेलबर्न में साल 2019 में 10 ओवर में 42 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे.

10. विकेटकीपिंग रिकार्ड्स

India vs Australia live stream: How to watch second ODI on TV and online | Cricket | Sport | Express.co.uk

एक पारी में विकेटकीपिंग करते हुए सबसे ज्यादा शिकार किसी और ने नहीं बल्कि पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने किया है. उन्होंने साल 2008 में विकेटकीपिंग करते हुए ( 5 ) चार कैच और एक स्टंप्स के द्वारा आउट किया था.

युवराज सिंह वीवीएस लक्ष्मण महेंद्र सिंह धोनी