बुमराह हुए बाहर, तो रोहित-विराट की वापसी से टीम इंडिया में हुआ उलटफेर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे ODI के लिए नई टीम घोषित

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs AUS , Team India , India vs Australia , Ind vs Aus

IND vs AUS: टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेल रही है. ये मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. अगर टीम इंडिया यह मैच जीत जाती है तो तीन मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से बढ़त बना लेगा. हालाँकि, यह बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरा मैच जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. अगर ऐसा हुआ तो सीरीज का नतीजा तीसरे मैच से निकला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरा मैच 27 सितंबर को राजकोट के मैदान पर खेला जाएगा. जिसके लिए नई टीम का ऐलान हो चुका है. क्या कुछ बदलाव अंतिम मैच में देखने को मिल सकते हैं आइये जानते हैं.

IND vs AUS तीसरे मैच में इन खिलाड़ियों की होगी टीम इंडिया में वापसी

श्रीलंका में Rohit Sharma पर लगे संगीन आरोप, फाइनल से पहले मुश्किल में फंसे भारतीय कप्तान श्रीलंका में Rohit Sharma पर लगे संगीन आरोप, फाइनल से पहले मुश्किल में फंसे भारतीय कप्तान

मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) पहले दो वनडे मैचों में टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव शामिल नहीं हुए हैं. इन खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल के कंधों पर है. राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया की कमान संभालते नजर आ रहे हैं. हालांकि, तीसरे वनडे में टीम इंडिया की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा के कंधों पर होगी. आपको बता दें कि दो मैचों के आराम के बाद ये चारों खिलाड़ी तीसरे मैच में वापसी करेंगे.

जसप्रीत बुमराह फिर करेंगे वापसी

publive-image Jasprit Bumrah

साथ ही तीसरे वनडे मैच में जसप्रीत बुमराह की भी वापसी होने वाली है. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS)के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में बुमराह को आराम दिया गया है. तेज गेंदबाज बुमराह दूसरे वनडे में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं. वह अपने परिवार से मिलने गए हैं, जिसके चलते वह भारतीय टीम के साथ इंदौर नहीं आए.

उन्हें टीम मैनेजमेंट ने छोटा ब्रेक दिया था. इंदौर वनडे के लिए उनकी जगह तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को लिया गया है. लेकिन राजकोट में होने वाले तीसरे और आखिरी वनडे के लिए बुमराह टीम से जुड़ेंगे. इस तरह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में पांच खिलाड़ियों की वापसी होगी.

IND vs AUS ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या, विराट कोहली, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल *, आर अश्विन, वाशिंगटन सुंदर

ये भी पढ़ें: केएल राहुल ने नहीं दिया मौका तो अब भारत छोड़ने को मजबूर हुआ ये स्टार खिलाड़ी! BCCI ने भी दी मंजूरी

Virat Kohli team india Rohit Sharma jasprit bumrah india vs australia ind vs aus