"अब पता चला असली और नकली..", ऑस्ट्रेलिया की हार के जख्म पर मोहम्मद कैफ ने छिड़का नमक, ट्रोल करते हुए दिया ऐसा बयान

author-image
Lokesh Sharma
New Update
"अब पता चला असली और नकली..", ऑस्ट्रेलिया की हार जख्म पर मोहम्मद कैफ ने छिड़का नमक, ट्रोल करते हुए दिया ऐसा बयान

भारत और ऑस्टेलिया  (IND vs AUS)  के बीच चार टेस्ट मैचो की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में हिटमैन एंड कम्पनी ने कंगारू टीम को पटखनी दी। इस जीत के बाद भारत ने श्रृंखला पर 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। नागुपर टेस्ट की जीत में सबसे बड़ा योगदान अनुभवी स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन और रविंद्र जडेजा का रहा, जिन्होंने मेहमान टीम के बल्लेबाजों के परखच्चे उड़ा कर रख दिए।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रणजी ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी करने वाले महेश पिथिया को बुलाकर प्रैक्टिस की थी। लेकिन, इसके बावजूद भी उन्हें शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने कंगारू टीम की सोच का ना सिर्फ मजाक उड़ाया बल्कि उनकी हार के जख्म पर नमक छिड़कते हुए बड़ी प्रतिक्रिया भी दे दी है।

Mohammad Kaif ने उड़ाया मेहमान टीम का मजाक

IPL Heroes And Two-Game Wonders...

पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम (IND vs AUS) बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों श्रेत्र में नाकाम साबित हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां उनकी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। वहीं गेंदबाजी के दौरान टॉड मर्फी को छोड़ दे तो सभी गेंदबाज विकेट लेने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए।

वहीं उन्होंने अश्विन से निपटने के लिए मध्यप्रदेश की तरफ से रणजी में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवा रहे कैरम बॉल गेंदबाज महेश पिथिया को नेट में गेंदबाजी करने के लिए बुलाया था। लेकिन, कंगारू के लिए यह हथकंडा भी किसी काम नहीं आ सका। अश्विन के डुप्लीकेट के साथ प्रैक्टिस करने के बाद भी कंगारू टीम को नागपुर टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इसी कड़ी में मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने एक बड़ा बयान देते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम का मजाक उड़ाते हुए ट्वीट किया,

"ऑस्ट्रेलिया को अब पता चल गया होगा कि असली अश्विन और नकली अश्विन का सामना करने में कितना बड़ा फर्क है। आप एक युवा फर्स्ट क्लास प्लेयर के खिलाफ अभ्यास करके ऑल टाइम ग्रेट का सामना नहीं कर सकते हैं। उम्मीद है कि दिल्ली टेस्ट मैच से पहले जडेजा का डुप्लीकेट ऑस्ट्रेलियाई टीम नहीं ढूंढेगी।"

अश्विन और जडेजा ने उड़ाई मेहमान टीम की धज्जियां

WTC Final: रवींद्र जडेजा और अश्विन के बीच उलझ गई टीम इंडिया और गंवा दी सबसे बड़ी ट्रॉफी | India got entangled between Ravindra Jadeja and R Ashwin and lost WTC Final

मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) के अलावा बात करें पहले टेस्ट की तो नागपुर की पिच पर ऑस्ट्रेलिया टीम (IND vs AUS) के बल्लेबाज जडेजा और आर अश्विन की फिरकी के आगे मैदान पर ज्यादा देर टिक नहीं सके। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। लेकिन, उनके इस फैसले को पूरी तरह से अश्विन और जड्डू ने गलत साबित कर दिया।

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम 177 रनों पर सिमटी तो दूसरी पारी में महज 92 रन ही बना सकी। इस मैच में सबसे ज्यादा 8 विकेट आर अश्विन ने चटकाए। इसके आलावा ऑलराउंडर खिलाड़ी जडेजा ने 7 विकेट और 70 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। भारत ने यह मुकाबला पारी और 132 रनों से जीता।

r ashwin indian cricket team ravindra jadeja ind vs aus आर अश्विन मोहम्मद कैफ mohammad kaif ind vs aus border gavaskar trophy