IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया है. इस हार के साथ ही WTC फाइनल में पहुँचने का टीम इंडिया का इंतजार जहां बढ़ गया है वहीं ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है. इंदौर की हार ने भारतीय टीम को आत्मनिरीक्षण का मौका दिया है. टीम इंडिया अब उन कमियों पर भी गौर करेगी जो पहले और दूसरे टेस्ट में मिली जीत के बाद छूप गई थीं.
जीत ने छुपाई कमजोरी
भारत ने नागपुर और दिल्ली में खेले गए पहले और दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थी. भारतीय टीम 2-0 की लीड लेकर ये भूल गई की ये जीत सिर्फ एक या दो खिलाड़ियों के प्रदर्शन का परिणाम थी. टीम का प्रदर्शन साधारण रहा था. लेकिन जीत कहां अपनी कमियों को देखने का समय देती है भारत के साथ भी ऐसा ही हुआ और भारत ने पहले और दूसरे टेस्ट में की गई गलती को तीसरे टेस्ट में भी दोहराया लेकिन परिणाम के रुप में हार का सामना करना पड़ा.
ये रही भारत की कमजोरी
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. जडेजा और अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की हवा निकाल दी है. इन दोनों को अक्षर पटेल के साथ साथ तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शामी और उमेश यादव का अच्छा साथ मिला है. परेशानी भारतीय बल्लेबाजों के साथ है. रोहित शर्मा को छोड़कर किसी भी टॉप या मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज ने इस सीरीज में शतक नहीं लगाया है. वहीं पुजारा एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने फिफ्टी लगाई है. ओवर ऑल देखा जाए तो रोहित, राहुल, विराट, पुजारा, श्रेयस, भरत और सूर्या बुरी तरह असफल रहे हैं. गिल भी इंदौर मे कोई कमाल नहीं दिखा पाए.
इस बल्लेबाज को मिलनी चाहिए जगह
पूरी सीरीज के दौरान टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के साथ मीडिल ऑर्डर भी पूरी तरह विफल रहा है. अहमदाबाद में खेले जाना वाला टेस्ट काफी महत्वपूर्ण है इसलिए हमें मध्यक्रम को मजबूत करने की जरुरत है. मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव दोनों असफल रहे हैं इसलिए इनके स्थान पर घरेलू क्रिकेट में लंबे समय से प्रचंड फॉर्म चल रहे सरफराज खान को टीम में शामिल किया जा सकता है. सरफराज खान हाल में संपन्न रणजी ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की है और लंबी लंबी पारियां खेली हैं जिसकी जरुरत फिलहाल टीम इंडिया को है. सरफराज मीडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.