IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 23 नवंबर को विशाखापट्टनम में खेला गया. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की टीम ने आखिरी गेंद पर 2 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली।
IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी शिकस्त
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 20 ओवरों में 209 रनों का लक्ष्य रखा. जिसका पीछा करने के लिए भारती की और से सलामी बल्लेबाज के रुप में ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायस्वाल आए. गायकवाड़ अपना खाता भी नहीं खोल सकें. उन्होंने रन आउट होकर शून्य पर ही वापसी जाना पड़ा. जायस्वाल भी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए और 19 रन बनाकर चलते बने.
जिसके बाद बल्लेबाजी करने आए ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार के बीच एक बड़ी साझेदारी हुई. जिसकी वजह से भारत ने 15 ओवर में 150 रनों का आकंड़ा पार कर लिया. हालांकि ईशान किशन 39 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हो गए. मगर दूसरे छोर से सूर्यकुमार ने आक्रामक अंदाज में बैटिंग करते हुए 29 में अर्धशतक जड़ दिया. सूर्या ने 80 रनों मैच जिताई पारी खेली. अंत में रिंकू सिंह(22) भी उनका अच्छा साथ दिया और आखिरी गेंद पर जब 1 रन की दरकार थी तो छक्का जड़कर भारत को जीत की दहलीज पार कराई.
जोश इंग्लिश ने शतक और स्टीव स्मिथ ने जड़ा अर्धशतक
विश्व कप 2023 का फाइनल जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 सीरीज (IND vs AUS) में पूरे जोश में बल्लेबाजी करती हुई नजर आईं. भारत के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 208 रनों का स्कोर खड़ा किया.
जिसमें जोश इंग्लिश (Josh Inglis) 200 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए 50 गेंदों में 110 रन ठोक डाले. इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 8 छक्के देखने को मिले. वहीं स्टीव स्मिथ ने पारी शुरुआत करते हुए 52 रनों की पारी खेलकर धमाकेदार शुरुआत दी. मैथ्यू शॉर्ट ने 13 और टीम डेविड ने 19 रन बनाए.
प्रसिद्ध कृष्णा और रवि विश्वोई ने गेंदबाजी में कटाई नाक
ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय गेंदबाजों का साधारण प्रदर्शन देखने को मिला. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर जमकर चढ़ाई की. इस दौरान टीम में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और स्पिनर गेंदबाज रवि विश्वोई काफी महंगे साबित हुए. प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवरों में लगभग 13 की इकॉनॉमी से 50 रन लूटा दिए. जबकि एक विकेट ही अपने कर सकें.
वहीं रवि विश्वोई 14 की इकॉनॉमी से 54 रन दिए. जिसकी ऑस्ट्रेलिया 200 का आकंड़ा पार करने में सफल रही. हालांकि मुकेश कुमार ने कसी हुई बॉलिंग की. उन्होंने 10 ओवर में मात्र 5 रन दिए. मुकेश ने 4 ओवरों में 29 रन खर्च किए.