IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 22 सितंबर से हो रही है. दूसरा मैच 24 जबकि तीसरा मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा. ये मैच मोहाली, इंदौर और राजकोट में खेले जाएंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) क्रिकेट की दुनिया की बड़ी टीमें है.
इस साल भारत में आयोजित होने वाले वनडे विश्व कप में दोनों को फाइनल का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ऐसे में विश्व कप से पहले हो रही इस सीरीज का रोमांच काफी बढ़ गया है. ऐसे में फैंस को इस बात की जानकारी जरुर होनी चाहिए कि वे कैसे इन रोमांचक मैचों का आनंद ले सकते हैं. आईए हम आपको बताते हैं ...
यहां देख सकते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) मैच का प्रसारण इस बार सोनी टीवी और हॉट स्टार पर नहीं बल्कि स्पोर्ट्स 18 और जियो सिनेमा पर होगा. स्पोर्ट्स 18 पर जहां आप टीवी पर घर बैठे मैच का आनंद उठा सकते हैं वहीं मोबाइल पर जियो सिनेमा के माध्यम से लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं. बता दें कि मैच डे नाईट होना है और ये दोपहर 1:30 से शुरु होगा.
भारत-ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अबतक 146 वनडे मैच खेले गए हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 82 मुकाबलों में जीत हासिल की है जबकि भारत को 54 मैचों में जीत मिली है. 10 मैचों के परिणाम नहीं निकल सके हैं. आंकडों पर गौर करें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारतीय टीम पर भारी है लेकिन मौजूदा परिवेश में भारतीय टीम मजबूत है और मैच का परिणाम पूर्व के आंकड़ों पर नहीं बल्कि मैच के दिन होने वाले प्रदर्शन के आधार पर तय होगा.
IND vs AUS: पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम का ऐलान! ऋषभ पंत बने कप्तान, 5 साल बाद इस खूंखार खिलाड़ी की हुई वापसी
ये भी पढ़ें- 15000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले इस दिग्गज बल्लेबाज ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से किया संन्यास का ऐलान