'जस्सी जैसा कोई नहीं...' जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से धुंआ-धुंआ हुई पर्थ सरजमीं, 5 विकेट लेकर सोशल मीडिया पर लूटी महफिल

पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का प्रदर्शन लाजवाब रहा है, जिसके चलते उनकी सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हुई।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Jasprit Bumrah (2)

पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी पांच मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। इस मैच में वह काफी खतरनाक नजर आए। बल्लेबाजों पर कहर बरपाते हुए उन्होंने कंगारू टीम पर दबाव बनाया। उनकी गेंदबाजी और कप्तानी दोनों ही ऑस्ट्रेलियन टीम के लिए काल साबित हुए। फैंस जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन से बहुत खुश हुए, जिसके चलते उनकी सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही हुई।

जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी बनी ऑस्ट्रेलिया के लिए काल 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहला टेस्ट पर्थ के ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया 150 रन पर ऑलआउट हो गई। इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन शर्मनाक रहा। हालांकि, इसके बाद गेंदबाजों ने कातिलाना प्रदर्शन कर टीम इंडिया की मैच में वापसी करवाई। इस दौरान कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पंजा कसा और कंगारू टीम पर दबाव बनाया। इस बीच उन्होंने पांच विकेट हासिल कर इतिहास रच दिया। उनके हाथ स्टीव स्मिथ समेत पांच खूंखार खिलाड़ियों का विकेट लगा। 

जसप्रीत बुमराह ने खोला पंजा 

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा, नेथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और एलेक्स कैरी को पवेलीयन का रास्ता दिखाया। उन्होंने पहले दिन इन बल्लेबाजों के चार विकेट लिए थे, जबकि दूसरे दिन का खेल शुरू होने के कुछ देर बाद ही उन्हें एक विकेट मिल गया। अपने इस प्रदर्शन के बूते उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज कर लिए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया में स्टीव स्मिथ को गोल्डन डक आउट करने वाले एकमात्र गेंदबाज है। अपनी इस गेंदबाजी के चलते उनकी सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हुई। 

फैंस ने बांधे तारीफ़ों के पुल

यह भी पढ़ें: रहाणे या पुजारा नहीं, बल्कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी 4 टेस्ट में इन 2 युवा बल्लेबाजों की होगी एंट्री

यह भी पढ़ें: शमी-श्रेयस की एंट्री, तो ये 2 दिग्गज हुए बाहर, आखिरी 4 टेस्ट के लिए भारत की नई 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

jasprit bumrah pat cummins ind vs aus Usman Khan