IND vs AUS: टॉस जीतकर केएल राहुल ने चुनी गेंदबाजी, सिराज-सुंदर को प्लेइंग-XI से किया बाहर, तो इन खिलाड़ियों की कराई वापसी
Published - 22 Sep 2023, 07:43 AM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS)के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज़ का आगाज़ हो चुका है. पहला मैच 22 सितंबर यानि आज के दिन मोहाली के आएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल संभाल रहे हैं, चूंकि टीम के सिनियर खिलाड़ियों को पहले दो मैच के लिए आराम दिया गया है. हालांकि मैच शुरु होने से पहले दोनों टीमों के बीच टॉस की प्रकिया पूरी हुई. सिक्का भारत के पक्ष में गिरा. कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज करने का फैसला किया.
IND vs AUS: टॉस जीतकर भारत की पहले गेंदबाजी
इस मैच में कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लबाज़ी करने का फैसला लिया है. उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव किए हैं. राहुल ने बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया है. उन्हें रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में मौका मिला है. इसके अलावा स्पिन विभाग में उन्होंने आर अश्विन को भी शामिल किया है. वहीं प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव की भी वापसी हुआ. जबकि मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और वाशिंगटन सुंदर को अंतिम ग्यारह से बाहर किया गया है.
IND vs AUS: हेड टू हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा से ही कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है. हालांकि इतिहास के पन्नों पर नज़र डाला जाए तो वनडे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा ज्यादा भारी नज़र आता है. दोनों देशों के बीच अब तक 146 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया 82 मैच को अपने नाम किया है, टीम इंडिया ने केवल 54 मैच ही जीत पाई है. भारत को 82 मैच में हार का सामना करना पड़ा,जबकि ऑस्ट्रेलिया को 54 मुकाबले गवांने पड़े हैं. 10 मैच का रिज़ल्ट बारिश की वजह से घोषित नहीं हो पाया है.
IND vs AUS: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), रूतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम ज़म्पा.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: श्रीलंका और भारत के बीच पहले ही तय हो गया था एशिया कप का फाइनल, फिक्सिंग की पूरी सच्चाई आ ही गई सामने
Tagged:
Washington Sundar kl rahul team india Mohammed Siraj ind vs aus