ओपनिंग जोड़ी से लेकर बदल जाएगा विकेटकीपर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस कमजोर प्लेइंग-XI के साथ उतरेगा भारत

Published - 22 Nov 2023, 07:02 AM

IND vs AUS: ओपनिंग जोड़ी से लेकर बदल जाएगा विकेटकीपर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस कमजोर प्लेइंग-XI के साथ...

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में करारी हार झेलने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। 22 नवंबर से दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का आगाज होने वाला है। विशाखापत्तनम के डॉ. वाय.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-व्हिडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में पहला मैच खेला जाएगा।

इस सीरीज में भारतीय चयनकर्ताओं ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है, जिसका फायदा उठा वे अपनी काबिलियत साबित करने की कोशिश करेंगे। ऐसे में चलिए जानते हैं कि पहले मैच (IND vs AUS) में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?

IND vs AUS: यह खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग

IND vs AUS

भारतीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज (IND vs AUS) के लिए युवा खिलाड़ियों को चयन किया है। इसके अलावा वर्ल्ड कप 2023 के टीम के बहुत से खिलाड़ियों को रेस्ट दिया है। इसलिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं है। ऐसे में उनकी जगह ओपनिंग करने के लिए टीम यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड आ सकते हैं।

इन दोनों खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स में धमाकेदार प्रदर्शन किया था, जिसके चलते टीम गोल्ड मेडल हासिल करने में कामयाब रही। यशस्वी जायसवाल ने 9 मुकाबलों में 248 रन बनाए हैं, जबकि रुतुराज गायकवाड के नाम 14 टी20 मुकाबले में 277 रन हैं।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

इन बल्लेबाजों को मिल सकता है मौका

Tilak Varma (13)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत (IND vs AUS) की प्लेइंग इलेवन में बल्लेबाज के रूप में तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर) और रिंकू सिंह को जगह मिल सकती है। तिलक वर्मा टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज होंगे। उन्होंने अब तक 11 टी20 मुकाबले खेले हैं। इसमें उनके बल्ले से दो अर्धशतक की मदद से 237 रन निकले हैं।

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए सूर्यकुमार यादव आ सकते हैं। वह बल्लेबाज के साथ-साथ कप्तान की भूमिका अदा करेंगे। उनका विश्व कप 2023 अभियान काफी निराशाजनक रहा है। इसकी कड़वी यादों को मिटाने के लिए वह टी20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए ईशान किशन उतर सकते हैं।

उन्होंने 29 मुकाबलों की 29 पारियों में 686 रन बनाए हैं। छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान रिंकू सिंह को भेज सकते हैं। आईपीएल 2023 में उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया में जगह के लिए दावेदारी ठोंकी। जब उन्हें सिलेक्टर्स ने उन्हें मौका दिया, तो रिंकू सिंह ने इसका पूरा फायदा उठाया और अच्छा प्रदर्शन किया।

IND vs AUS: इन ऑलराउंडर को मिल सकती है जगह

अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई मैच में भारत (IND vs AUS) के दो ऑलराउंडर हो सकते हैं। भारतीय चयनकर्ता ने रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन को आराम दिया है। उनकी जगह अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया गया है। एशिया कप 2023 के दौरान अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होना पड़ा।

हालांकि, अब वह फिट हो चुके हैं और वापसी करने के लिए तैयार हैं। अक्षर पटेल ने 45 टी20 मैचों में 39 विकेट के साथ 328 रन बनाए हैं। वहीं, अगर बात की जाए रवि बिश्नोई के करियर की तो उन्होंने 16 टी20 मैच में 25 विकेट झटकाई है। इसमें उन्हें बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिला पाया है।

इन गेंदबाजों के हाथों में होगी गेंदबाजी की कमान

Arshdeep Singh

पहले मुकाबले में प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार टीम इंडिया के गेंदबाज हो सकते हैं। अर्शदीप सिंह टीम गेंदबाजी की अगुवाई करते नजर आएंगे। उनका साथ देने के लिए मैदान पर प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार दे सकते हैं। दूसरी ओर, स्पिनर की भूमिका अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई निभाएंगे। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया प्रबंधन को अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार से काफी उम्मीदें होंगी।

IND vs AUS: भारत की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार.

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Tagged:

indian cricket team ISHAN KISHAN Suryakumar Yadav ind vs aus
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर