IND vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की हार की टीस को कम करने के लिए टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में मात दे दी है। दोनों टीमों के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानि 1 दिसंबर को रायपुर में खेला गया था। 2-1 की बढ़त के साथ मैदान पर उतरी टीम इंडिया को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया गया था।
जहां रिंकू सिंह के 46 रनों के बूते मेजबानों ने 174 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में कंगारू अपने कोटे के 20 ओवर खेलने के बावजूद सिर्फ 154 रन ही बना सकी। लिहाजा भारत ने 20 रनों से मैच अपने नाम किया। इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव की इस युवा टीम ने सीरीज पर 3-1 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है।
यशस्वी जायसवाल ने दी ताबड़तोड़ शुरुआत
IND vs AUS चौथे टी20 में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी। एरॉन हार्डी ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला ओवर मेडन डाला जिस पर यशस्वी जायसवाल कोई भी बड़ा शॉट लगाने में कामयाब नहीं हो पाए। लेकिन तीसरे ओवर में सब्र का बांध टूटा और यशस्वी ने एक ही ओवर में 4 चौके जड़ डाले।
आलम ये रहा कि तीसरे ओवर के बाद ऋतुराज गायकवाड को 1 गेंद खेलने का मौका मिला। बंदिशों को तोड़कर यशस्वी ने पॉवरप्ले में तेज गति से रन बनाने का जिम्मा उठाया। जिसके चलते वे 6वें ओवर की आखिरी गेंद पर एरॉन हार्डी का शिकार भी हो गए। एक बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज में कैच थमा दिया।
IND vs AUS: रिंकू-जीतेश के बूते भारत ने 174 रन बनाए
पावरप्ले के भीतर 50 रन पर एक विकेट गंवाने के बाद मिडल ओवर में भारत की पारी बुरी तरह से लड़खड़ाती हुई नजर आई। 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर ही इस सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर 7 गेंदों में 8 रन बनाकर चलते बने। वहीं 9वें ओवर की पहली गेंद पर भारत को सबसे बड़ा झटका सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा। इसके बाद ऋतुराज गायकवाड और रिंकू सिंह ने पारी को संभाला।
दोनों के बीच 49 रनों की साझेदारी हुई, जिसमें सेंध मारी करते हुए तनवीर सांघा ने ऋतुराज को चलता कर दिया। अंत में रिंकू सिंह का साथ निभाने आए, दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 56 रन की साझेदारी की। जिसमें जीतेश शर्मा ने 19 गेंदों में 35 रन का योगदान दिया। वहीं आखिरी ओवर में रिंकू सिंह 29 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए। जिसके बूते भारत ने 9 विकेटों के नुकसान पर 174 रन का संयुक्त स्कोर बोर्ड पर लगाया।
स्पिन के शिकंजे में फंसे कंगारू, भारत ने 20 रनों से मारी बाजी
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की ओर से धमाकेदार शुरुआत की गई थी। एक बार फिर सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों पर हमला कर दिया। मात्र 3 ओवर में मेहमानों ने 40 रन जड़ डाले थे, लेकिन फिर रवि बिश्नोई ने चौथे ओवर में आते ही पहली गेंद पर जोश फिलिप को चलता कर दिया। इसके बाद तो मानो विकेटों की झड़ी सी लग गई। अगले 12 रन के भीतर ऑस्ट्रेलिया ने 2 मुख्य बल्लेबाजों को गंवाया। जिसमें ट्रेविस हेड(31) का विकेट भी शामिल था।
52 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट गंवा दिए थे। यहां से ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाया। क्योंकि रवि बिश्नोई(1) और अक्षर पटेल)3) ने मिडल ओवर में शिकंजा कसा हुआ था। वहीं अपने पहले 2 ओवर के स्पेल में 29 रन देने वाले दीपक चाहर ने वापसी कर टिम डेविड(19) और मैथ्यू शॉर्ट(22) को चलता कर दिया। आखिरी 3 ओवर में 47 रन की दरकार थी। अंत में कप्तान मैथ्यू वेड(36*) टिके रहे लेकिन उनके पास आवेश खान और मुकेश कुमार की घातक यॉर्कर का कोई जवाब नहीं था।
सूर्यकुमार यादव की ये चाल कर गई काम
अब तक इस सीरीज में भारतीय स्पिनरों का जलवा रहा है, रायपुर की काली मिट्टी की पिच पर भी रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल की जोड़ी ने शानदार काम किया। वहीं सूर्यकुमार यादव ने मात्र चौथे ओवर से ही स्पिनरों को अटैक में लाकर भारत की खेल में वापसी कराई, सबसे पहले रवि बिश्नोई ने जोश फिलिप को चलता कर दिया। इसके अलावा उनकी गेंदबाजी पर 3 बार रिव्यू भी लिया गया। वहीं उनके साथी अक्षर पटेल ने 3 विकेट हासिल किए, दोनों स्पिनरों ने मिलकर 13-13 रन दिए जो की हार और जीत में फर्क पैदा कर गए।
यह भी पढ़ें - “एक शेर दूसरा सवा शेर” चौथे T20 में भारत की लाज बचाने के बाद छाए रिंकू सिंह और जीतेश शर्मा, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार