IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, सूर्यकुमार यादव ने सबसे बड़े मैच विनर को किया बाहर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs AUS

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS)के बीच खेली जा रही पांच मैच की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला जा रहा है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम श्रृंखला को पहले ही अपने नाम कर चुकी है.

अब तक खेले गए चार मुकाबले में भारतीय टीम ने अपना जलवा बिखेरा है और तीन मैच जीत कर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अब तक खेले गए मुकाबले में केवल एक ही जीत हासिल की है. पांचवा मुकाबला महज एक औपचारिकता के तौर पर खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी  करने का फैसला किया है.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस

IND vs AUS

मैच से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और मैथ्यू वेड के बीच टॉस की प्रक्रिया पूरी की गई. हालांकि आज सिक्का मैथ्यू हेड के के पक्ष में गिरा. उन्होंने भी बिना किसी संकोच के पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. सूर्यकुमार यादव ने अपने खेमे में एक बड़ा बदलाव किया हैं. उन्होंने दीपक चाहर को बाहर कर अर्शदीप सिंह को अंतिम एकादश का हिस्सा बनाया है. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में वह आखिरी मुकाबले को भी अपने नाम कर सीरीज 4-1 से अपने नाम करना चाहेगी.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए कड़ी चुनौती

IND vs AUS

मैथ्यू वेड की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में अब तक औसतन प्रदर्शन किया है. टीम को शुरुआती दो मुकाबले गवांने पड़े थे. हालांकि तीसरे मुकाबले में कंगारूओं ने शानदार कम बैक किया, लेकिन वह अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी नहीं रख सके. हालांकि अंतिम मुकाबले को मैथ्यू वेड अपने नाम कर सम्मान के साथ स्वदेश लौटान चाहेंगे.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा , अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

ट्रैविस हेड, जोश फिलिप, बेन मैकडरमोट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: गिल-ऋतुराज-यशस्वी-रोहित? राहुल द्रविड़ ने कर लिया तय, टी20 वर्ल्ड कप में ये 2 भारतीय खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग

team india mathew wade ind vs aus australia cricket team Suryakumar Yadav