27 चौके-13 छक्के, T20 का पैसा वसूल मैच, श्रेयस ने लगाई क्लास, तो अर्शदीप ने आखिरी 5 मिनट में पलटी बाजी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs AUS Highlights: 27 चौके-13 छक्के, T20 का पैसा वसूल मैच, श्रेयस ने लगाई क्लास, तो अर्शदीप ने आखिरी 5 मिनट में पलटी बाजी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेली गई, जिसे भारत ने अपने नाम कर लिया. सीरीज़ का आखिरी मैच चिन्नस्वामी स्टेडियम बैंगलौर में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया और भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड का ये फैसला सही साबित हुआ.

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने कमाल की गेंदबाज़ी की और भारतीय टॉप ऑर्डर को बल्लेबाज़ों को धवस्त कर दिया. जिसके चलते भारत सिर्फ 160 रन बनाने में कामयाब हुई लेकिन रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह के आखिरी ओवर के बूते मेजबानों ने रोमांचक अंदाज में 6 रनों से जीत हासिल की।

IND vs AUS Highlights:भारत को मिली खराब शुरुआत

publive-image

इस मैच मे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत की सलामी जोड़ी अच्छी शुरुआत दिलाने में विफल रही. बाएं हाथ के बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ सस्ते में ही आउट होकर पवेलियन लौट गए.

भारत को लगा पहला झटका

3.6 ओवर में भारत को पहला झटका लगा. जेसन बेहरनडॉफ ने यशस्वी जायसवाल के रूप में भारत को पहला झटका दिया. जायसवाल ने 21 रनों का योगदान दिया.

गायकवाड़ ने किया निराश

4.3 ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ने बेन द्वारशुइस ने पवेलियन की राह दिखाई. उन्होंने 10 रन बनाए.

रन आउट का छूटा मौका

4.5 ओवर में बेन द्वारशुइस की गेंद पर सूर्यकुमार रन आउट होते-होते बच गए.

तीसरा झटका

भारत को तीसरा झटका बेन द्वारशुइस ने दिया. उन्होंने 6.5 ओवर में कप्तान सूर्यकुमार यादव को चलता किया.

तनवीर संघा को मिला पहली सफलता

9.1 ओवर में तनवीर संघा को पहली सफलता मिली. उन्होंने रिंकू सिंह को आउट किया रिंकू ने 6 रन बनाए.

अच्छी पारी का अंत

13.1 ओवर में जितेश शर्मा की अच्छा पारी का अंत हो गया. उन्होंने 16 गेंद में 24 रनों की पारी खेली.

अक्षर पटेल भी हुए आउट

बेहरनडॉफ ने अक्षर पटेल को 18.4 ओवर में चलता किया. उन्होंने 21 गेंद में 31 रनों की पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया को मिली बड़ी सफलता

19.3 ओवर में नाथन एलिस ने 37 गेंद में 53 रनों की पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर को चलता किया.

रवि बिश्नोई हुए रन आउट

पारी की आखिरी गेंद पर रवि बिश्नोई रन आउट हो गए.

IND vs AUS Highlights:ऑस्ट्रेलिया का गवांना पड़ा मैच

IND vs AUS (25)

भारत ने इस मैच में 8 विकेट खोकर 160 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया को औसतन शुरुआत मिली. हालांकि ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाज़ों के आगे शानदार बल्लेबाज़ी की.

भारत को मिली पहली सफलता

मुकेश कुमार ने भारत को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने 2.3 ओवर में जोश फिलिप को चलता किया. फिलिप ने 4 गेंद में 4 रन बनाए.

आतिशी पारी का अंत

ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने पहले ओवर में भी 3 लगातार चौके जड़ दिए. हालांकि 4.5 ओवर में उन्हें रवि बिश्नोई ने अपना शिकार बनाया. उन्होंने 18 गेंद में 28 रनों की पारी खेली.

एरोन हार्डी भी हुए आउट

रवि बिश्नोई ने एरोन हार्डी को चलता किया. उन्होंने 10 गेंद में 6 रनों की पारी खेली.

टिम डेविड भी लौटे पवेलियन

13.2 ओवर में टिम डेविड आउट हो गए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने पवेलियन लौटाया.

बेन मैकडरमॉट ने खेली शानदार पारी

14.6 ओवर में बेन मैकडरमॉट आउट हो गए. उन्होंने 36 गेंद में 54 रनों की पारी खेली.

मुकेश कुमार ने झटके दो विकेट

16.3 ओवर में मुकेश कुमार ने मैथ्यू शॉर्ट को आउट किया. वहीं 16.4 गेंद में द्वाराशुईस भी मुकेश की गेंद पर पवेलियन लौट गए.

मैथ्यू वेड हुए आउट

अर्शदीप सिंह ने 19.2 ओवर में मैथ्यू वेड को पवेलियन की राह दिखाई.

भारत ने जीत लिया मुकाबला

भारत ने 6 रनों से जीता मुकाबला

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: गिल-ऋतुराज-यशस्वी-रोहित? राहुल द्रविड़ ने कर लिया तय, टी20 वर्ल्ड कप में ये 2 भारतीय खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग

shreyas iyer ind vs aus