IND vs AUS Final Highlights: 19 नवंबर को दुनिया को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का चैंपियन मिल गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत को कड़ी शिकस्त देकर ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया ने 50 ओवर में ऑलआउट होकर 241 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई।
भारतीय वायु सेना ने दिखाया कमाल
फाइनल मुकाबले शुरू होने से पहले भारतीय वायु सेना ने अपना जलवा दिखाया। टॉस के तुरंत बाद ही सूर्यकिरण टीम द्वारा एयर शो शुरू कर दिया, जोकि काफी रोमांचक रहा।
रोहित शर्मा ने खेली ताबड़तोड़ पारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। कंगारू गेंदबाज जोस हेजलवुड की पिटाई कर उन्होंने जमकर रन बटोरें। चार ओवर के बाद स्कोर 30/0।
शुभमन गिल का फ्लॉप शो
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में शुभमन गिल फेल हुए। पांचवें ओवर में मिचेल स्टार्क ने लॉंग ऑन पर खड़े एडम जैम्पा के हाथों उन्हें आउट करवाया। शुभमन गिल ने सात गेंद में चार रन की पारी खेली। 5 ओवर में स्कोर 37/1।
भारत को लगा बड़ा झटका
रोहित शर्मा को आउट कर ग्लेन मैक्सवेल ने टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया। उन्होंने आक्रमक बल्लेबाजी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। रोहित शर्मा 31 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। 10 ओवर में स्कोर 80/2।
खामोश रहा श्रेयस अय्यर का बल्ला
श्रेयस अय्यर का विकेट भारतीय टीम ने अपने तीसरे विकेट के रूप में खोया। कंगारू विकेटकीपर बल्लेबाज जोस इंग्लिस ने पैट कमिंस की गेंद पर उन्हें कैच आउट किया। वह तीन गेंद में चार रन बनाने में कामयाब हुए।
विराट कोहली का अर्धशतक
विराट कोहली और केएल राहुल की जोड़ी ने भारत की पारी को संभाला। दोनों खिलाड़ियों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इस बीच विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 का अपना छठा अर्धशतक जड़ा।
विराट कोहली हुए आउट
29वें ओवर में पैट कमिंस ने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता दिलाई। उन्होंने 63 गेंद पर 54 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से चार चौके निकले।
केएल राहुल ने पूरा किया अर्धशतक
विराट कोहली के बाद केएल राहुल ने भारत के लिए अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 86 गेंद में एक चौका जड़ अपनी फिफ्टी पूरी की।
केएल राहुल बने मिचेल स्टार्क का शिकार
42वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने केएल राहुल का शिकार किया। उन्होंने 107 गेंदों में 66 रन की पारी खेली। इससे पहले रविंद्र जडेजा को जोस हेजलवुड ने आउट किया था।
भारत ने बनाए 240 रन
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन टीम इस मोमेंटम को जारी नहीं रख सकी। रोहित शर्मा (47) के आउट हो जाने के बाद भारत की पारी डगमगाती नजर आई। हालांकि, विराट कोहली और केएल राहुल की जोड़ी ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों खिलाड़ी के बीच चौथे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की।
पैट कमिंस ने विराट कोहली को आउट कर इस पार्टनरशिप का अंत किया। विराट कोहली ने 54 रन बनाए। इसके बाद केएल राहुल के बल्ले से 66 रन निकले। इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी खिलाड़ी भारत के लिए रन नहीं बना सका। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जोस हेजलवुड और पैट कमिंस ने दो-दो सफलताएं हासिल की। ग्लेन मैक्सवेल और एडम जैम्पा ने एक-एक विकेट झटकाई।
ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत
जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 47 रन के स्कोर पर ही टीम को तीन झटके लग गए। पहले मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर (7) को पवेलीयन वापिस भेजा। फिर जसप्रीत बुमराह ने मिशेल मार्श (15) और स्टीव स्मिथ (4) का शिकार किया। 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 60/3।
ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने संभाला मोर्चा
पावरप्ले में तीन विकेट गिर जाने के बाद ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेल की जोड़ी ने मोर्चा संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।
ट्रेविस हेड ने जड़ा शतक
भारतीय गेंदबाजों की धुनाई कर ऑस्ट्रेलियन सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने जमकर रन कुटें। उन्होंने 95 गेंदों में 100 रन जड़ शानदार शतकीय पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की खिताबी जीत
भारत द्वारा दिए गए 241 रन के टारगेट को हासिल करने के लिए आई ऑस्ट्रेलिया टीम बल्लेबाजी में कमाल की रही। ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने धमाकेदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई। ट्रेविस हेड ने 137 रन और मार्नस लाबुशेन ने 58 रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों के बीच 192 रन की साझेदारी हुई। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट झटकाई। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के हाथ एक-एक सफलता लगी।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा