IND vs AUS: चेन्नई की झमाझम बारिश की भेंट चढ़ जाएगा तीसरा ODI! जानिए कैसा है मौसम और पिच का हाल

author-image
Lokesh Sharma
New Update
IND vs AUS: चेन्नई की झमाझम बारिश की भेंट चढ़ जाएगा तीसरा ODI! जानिए कैसा है मौसम और पिच का हाल

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचो की एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर पर बराबरी पर चल रही है। विशाखापट्टनम खेले गए दूसरे मैच में भारत की टीम को 10 विकेट से करारी मात झेलनी पड़ी थी। इस हार के के साथ ही भारत को अब तक के इतिहास की सबसे शर्मनाक हार मिली थी। वहीं इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को खेला जाने वाला है।

यह मुकाबला एम. ए. चिंदम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया पहले से ही इस मुकाबले के लिए वहां पहुंच चुकी है और मैदान पर तैयारिया करना भी शुरू कर दिया है। ऐसे में दोनों टीम के लिए यह मुकाबले करो या मरो का होने वाला है। इसी कड़ी में इस मैच पर बारिश का काया साया देखने को मिल सकता है। इस आर्टिकल के जरिए हम पिच रिपोर्ट और मिजाज के बारे में जानेंगे।

IND vs AUS: ऐसी होगी पिच

MI vs PBKS pitch report । IPL 2021, MI vs PBKS, Pitch Report, Weather forecast: मुंबई-पंजाब मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम IPL 2021 MI vs PBKS MA Chidambaram Stadium pitch report

तमिलनाडु के चैन्नई की पिच बल्लेबाजो के लिए अनुकुल मानी जाती है। इस पिच का आउट फिल्ड काफी ज्यादा तेज है। जिस वजह से बल्लेबाजी करना यहां आसान हो जाता है। ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी, वह पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करेगी। यहां की पिच पर घास है और उछाल भी इसी कारण यहां पर तेज गेंदबाजों को विकेट चटकाने में मदद मिल सकती है। पुरानी गेंद के साथ अनुभवी स्पिन गेंदबाज भी बल्लेबाजों को नाकों चने चबवा सकते है।

IND vs AUS: बारिश होने की है संभावना!

publive-image

भारत और कंगारू (IND vs AUS) टीम के बीच यह मुकाबला एस.ए. चिंदम्बरम स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले चैन्नई में मौसम एक दम साफ है। धूप बहुत तेजी से छाई हुई है और बारिश के कोई भी आसार नजर नहीं आ रहे है। तेज धूप निकलने वाली है। हालांकि, Humidity 76% रहने वाली है। वहीं यहा काफी तेज हवाएं चलने की आशंकाए लगाई जा रही है। हवाए 19 km/h चलने वाली है। मैच पूरा खेला जाने वाला है। 

IND vs AUS: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

भारत- शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, सुंदर, ठाकुर, सिराज, शमी, कुलदीप।

ऑस्ट्रेलिया- मिचेल मार्श, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी मैक्सवेल, स्टोइनिस, जेम्पा, स्टार्क, एबॉट,

team india ind vs aus Australia team pitch report