मेलबर्न में टीम इंडिया ने ये 3 बड़ी गलती कर किया सीरीज का बंटाधार, हाथ से निकल गया जीता जिताया मैच

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs AUS) को 184 रनों से हार मिली है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन भारत को 340 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम ऑलआउट हो गई...।

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs AUS By making these 3 big mistakes in Melbourne Team India spoiled the series and lost the winning match

IND vs AUS: मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया 184 रनों से हार मिली है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन भारत को 340 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसका पीछा करते हुए मेहमान टीम ऑलआउट हो गई। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। मेलबर्न में हुए टेस्ट मैच में भारत का प्रदर्शन किसी भी विभाग में अच्छा नहीं रहा, जिसके चलते यह मैच उसके हाथ से फिसल गया। हालांकि टीम इंडिया ने इस मैच में कई गलतियां की। लेकिन इस मैच में 3 गलतियां बिल्कुल भी भुलाए नहीं भूली जा रही हैं, जिसके चलते भारत को मेलबर्न में हार का सामना करना पड़ा। अब ये तीन गलतियां कौन सी हैं, आइए आपको बताते हैं।

IND vs AUS: टीम इंडिया की ये 3 गलतियां बनी मेलबर्न में हार की वजह

जसप्रीत बुमराह को नहीं मिल रहा सपोर्ट

 Jasprit Bumrah ,  ind vs aus , India vs Australia
Jasprit Bumrah , ind vs aus , India vs Australia

 ऑस्ट्रेलिया दौरे (IND vs AUS) पर जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। यह सीरीज भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि बुमराह बनाम ऑस्ट्रेलिया देखने को मिल रही है। उन्होंने इस सीरीज में कुल 30 विकेट लिए हैं। उनके आस-पास कोई गेंदबाज नहीं है। मेलबर्न में उन्होंने 9 विकेट लिए थे।

लेकिन निराशाजनक बात यह है कि इस पूरी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बुमराह को किसी दूसरे भारतीय गेंदबाज का साथ नहीं मिल रहा है। सिराज और आकाशदीप दोनों ही फ्लॉप रहे हैं, जो मेलबर्न में भी देखने को मिला। यही वजह है कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में अकेले लड़ रहे हैं, जिसकी वजह से कंगारू बल्लेबाज भारत के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी प्रदर्शन कर रहे हैं

 रोहित शर्मा और विराट कोहली का खराब प्रदर्शन

Rohit Sharma

आपको बता दें कि भारत के दोनों सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ फ्लॉप खेल रहे हैं। मेलबर्न में रोहित के बल्ले से प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने दोनों पारियों में 12 रन बनाए हैं, जबकि कोहली ने दोनों पारियों में 41 रन बनाए हैं। यह प्रदर्शन सिर्फ एक मैच का नहीं था, बल्कि ऐसा लंबे समय से होता आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर नजर डालें तो दोनों ही खराब खेल रहे हैं. कोहली ने 7 पारियों में 27.83 की औसत से 167 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बना पाए हैं। 

 दो स्पिनर्स खिलाने का फैसला गलत

पुणे टेस्ट में Washington Sundar की मेहनत पर फिरा पानी, पहले ही दिन तय हो गई टीम इंडिया की हार

भारत ने मेलबर्न (IND vs AUS) में दो स्पिनर्स खिलाए, इनमें वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा शामिल हैं। बेशक सुंदर ने बल्ले से बढ़िया खेलकर यहां अर्धशतक जड़ा है। लेकिन बतौर स्पिनर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने सिर्फ 1 विकेट लिया। दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने उन्हें गेंदबाजी के लिए मौके नहीं  दिया। जडेजा ने 4 विकेट लिए। लेकिन उनका बल्लेबाजी में योगदान खास नहीं रहा। ऐसे में सिर्फ एक स्पिनर खिलाने का फैसला सही रहता, जैसा कि घरेलू टीम ने किया। इसका फायदा कंगारू टीम को भी मिला। नाथन लियोन ने 5 विकेट लेने के साथ ही 54 रन भी बनाए।

ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,4,4,4,4,4... टीम इंडिया से बाहर हनुमा विहारी का जलवा! 682 मिनट की मैराथन पारी में ठोका तिहरा शतक

Virat Kohli Rohit Sharma team india ind vs aus jasprit bumrah