भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैचो की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी दूसरा मुकाबला दिल्ली में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए 263 रनों पर सिमट गई. शनिवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 262 रन बनाए.
जिसमें भारत की तरफ से ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 115 रनों में 74 रनों पारी खेलकर अहम योगदान दिया. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बैटिंग करते 1 विकेट के नुकसानपर 62 रनो बढ़त बना ली है. लेकिन सोशल मीडिया पर अक्षर पटेल की जमकर तारीफ जमकर तारीफ की जा रही है.
Axar Patel ने दूसरे टेस्ट में टीम की बचाई लाज
टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में पहले दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहले ही दिन निपटा दिया. लेकिन तारीफ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की भी करनी होगी. उन्होंने जिस तरह से दूसरे दिन वापसी करते हुए टीम इंडिया की विशाल बल्लेबाजी को 263 रनों पर रोक दिया. वह अपने आप में काबिले ए तारीफ है. लेकिन तारीफ के पात्र ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) भी है.
जिन्होंने 74 रनों पारी खेलकर टीम इंडिया को स्कोर बोर्ड को सम्मानजनक बनाया. ऐसी ही जूझारू पारी उन्होंने नागपुर टेस्ट मैच में खेली थी. पटेल के शानदार प्रदर्शन के बाद फैंस फाफी खुश नजर आ रहे हैं.
टीम के दोनो ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल 15 और रोहित शर्मा 32 रनों पर आउट होकर पवेलियन लौट गए, हालांकि, पुजारा और श्रेयस भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. लेकिन फैंस सोशल मीडिया पर ऑलराउंडर अक्षर की तारीफ करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस ने की जमकर तारीफ
TODAY'S BATTING HERO #axarpatel
— keerthishiva mani (@shivaASPFS237) February 18, 2023
https://twitter.com/krishsheth2006/status/1626913387413385218
Axar Patel. Take A Bow 🙇♂️ #axarpatel#INDvAUS https://t.co/fFuaR7QFhm
— गर्व से कहो हम भारतीयहैंProudly say we are Indians (@user98117) February 18, 2023
baapu thaari batting kamal chhe! #INDvsAUS #axarpatel
— Vedant Baranwal (@awokebhakt) February 18, 2023
#KLRahul से अच्छा तो #axarpatel से ओपन करवाओ ओर KL को टेनिस बाल क्रिकट का कोच बनाओ https://t.co/WaZhQHPgc5
— माखन राजपूत {Makhan Rajput} Vsk (@IMakhan75) February 18, 2023
https://twitter.com/KunaalDevendra/status/1626906346087145474
#axarpatel #CricketTwitter #AUSvsIND #AUSvIND #INDvAUS #INDvsAUS #PrithviShaw #KLRahul #AskDK #ViratKohli #DavidWarner #ChetanSharmaSting #ChetanSharma #IPLSchedule #IPL2023schedule #IPL2023The hero of the Indian innings - Axar Patel with an extraordinary 74. pic.twitter.com/CbD7ogAm0N
— Axhwin (@Axhwin1) February 18, 2023
यह भी पढ़े: LIVE मैच में विराट कोहली ने लगा डाली नितिन मेनन की क्लास, खराब फैसले पर जमकर लताड़ा, वायरल हुआ VIDEO