सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की भारत के खिलाफ इन 3 वजहों से हार तय, किसी भी हाल में स्मिथ नहीं बना पाएंगे कंगारूओं को चैंपियन

चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया भारत (IND vs AUS) के सामने है। ऐसे में भारतीय फैंस कंगारू टीम को लेकर टेंशन में हैं कि वह एक बार फिर नीली जर्सी में रोहित शर्मा की टीम का खेल खत्म कर सकती है....।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Australia Cricket Team , Team India, IND vs AUS

IND vs AUS : पिछले हालिया ICC टूर्नामेंट में भारत को सबसे ज्यादा परेशान करने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया है। चाहे WTC फाइनल 2023 हो, वनडे वर्ल्ड कप 2023 हो या  2015 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल हो। इस टीम ने भारत को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया है। अब एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया भारत के सामने है।

ऐसे में भारतीय फैंस कंगारू टीम को लेकर टेंशन में हैं कि वह एक बार फिर नीली जर्सी में रोहित शर्मा की टीम का खेल खत्म कर सकती है। लेकिन इस बार कंगारू टीम के लिए यह मुश्किल नजर आ रहा है। इतना ही नहीं, तीन ऐसे कारण हैं, जिनकी वजह से ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में भारत से हार का सामना करना पड़ सकता है। अब ये तीन कारण क्या हैं, आइए जानते हैं...?

IND vs AUS इन तीन कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में टीम इंडिया से हार मिल सकती है!

कमजोर गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलियाई टीम की सबसे बड़ी ताकत उनकी तेज गेंदबाजी रही है, जिसके दम पर उन्होंने ICC इवेंट्स में दबदबा बनाया है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में इस टीम के तीनों स्टार पेसर पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं। उनकी जगह खेलने वाले गेंदबाज अच्छे हैं। लेकिन बहुत शानदार नहीं। मौजूदा टूर्नामेंट में उनके मैचों पर नजर डालें तो उन्होंने सिर्फ एक मैच खेला है, जो इंग्लैंड के साथ खेला गया था।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी खराब रही थी, जिसकी वजह से इंग्लैंड ने 350 रन बनाए थे। लेकिन कंगारू टीम ने यह मैच जीत लिया। क्योंकि इंग्लैंड की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों अच्छी नहीं  थी। लेकिन भारत के खिलाफ मैच (IND vs AUS) में कंगारू टीम की यह गलती उन्हें नुकसान पहुंचा सकती है। 

कोई प्रॉपर स्पिनर नहीं

दुबई में भारत के मैच से एक बात तो साफ है कि इस मैदान पर स्पिनर ज्यादा कारगर रहते हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया(IND vs AUS) के पास एडम जाम्पा के अलावा कोई प्रॉपर स्पिनर नहीं है। ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन और ग्लेन मैक्सवेल का विकल्प जरूर है। लेकिन वे सिर्फ पार्ट टाइम बॉलर हैं, जिन पर ज्यादा भरोसा करना मुश्किल है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम इंडिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में इस समस्या का सामना करना मुश्किल होगा।

चोटिल खिलाड़ियों की समस्या

ऑस्ट्रेलियाई टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है। पहले से ही उसके कई स्टार खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम में बतौर ओपनर शामिल मैथ्यू शॉर्ट हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि कंगारू टीम सेमीफाइनल मैच में ट्रैविस हेड के अलावा किसे बतौर ओपनर खिलाएगी। यही वजह है कि सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया भारत (IND vs AUS) के सामने कमजोर नजर आ रही है।

नोट: हालांकि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया कमजोर नजर आ रही है। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा की टीम उन्हें बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेगी। वे इस टीम को हराने के लिए  पूरी तैयारी  करेंगे।

ये भी पढ़िए: श्रेयस अय्यर ने दुबई में दिखाया बड़ा दिल, इस खिलाड़ी को दे डाली अपनी सबसे महंगी चीज, तारीफ करने को मजबूर हुए लोग

team india ind vs aus australia cricket team