IND vs AUS: भारतीय टीम विश्व कप 2023 के आगाज़ होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेलेगी. पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 24 सितंबर, जबकि तीसरा मैच 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. आगामी विश्व कप 2023 को देखते हुए दोनों टीमों के लिए यह सीरीज़ काफी अहम मानी जा रही है. भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने दल का ऐलान किया है. खास बात यह है कि टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है.
IND vs AUS: पैट कमिंस की कप्तान के तौर पर हुई वापसी
भारत के खिलाफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने दल का ऐलान किया है. 3 मैच की होने वाली सीरीज़ के लिए पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया का कप्तान नियुक्त किया गया है. वह चोट के कारण टीम से दूर चल रहे थे. इसलिए उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए नहीं चुना गया था. लेकिन वह भारत दौरे के लिए अब पूरी तरह तैयार है. बता दें कि आगामी विश्व कप में भी वह ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी वनडे मैच नवंबर 2022 में खेला था.
IND vs AUS: इन बल्लेबाज़ों को मिला मौका
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, जॉस इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट. कैमरून ग्रीन को मौका दिया गया है. वहीं भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए तीन मुख्य खिलाड़ियों की वापसी हुई है,जिसमें स्टीव स्मिथ ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान पैट कमिंस का नाम शामिल हैं. ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ का हिस्सा नहीं थे.
IND vs AUS: इन गेंदबाज़ो की हुई वापसी
वहीं भारत के खिलाफ गेंदबाज़ी विभाग में पैट कमिंस, जोश हेज़लवुड, तेज़ गेंदबाज़ स्पेंसर जॉनसन, मिचेल स्टार्क, सीन एबॉट, और फिरकी गेंदबाज़ एडम ज़ंपा के अलावा तनवीर संघा को भी शामिल किया गया है. संघा पहली बार भारत का दौरा करेंगे. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में कमाल का प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ का हिस्सा बनाया गया है.
Australian ODI squad vs India:
Pat Cummins (C), Abbott, Carey, Ellis, Green, Hazlewood, Inglis, Spencer Johnson, Labuschagne, Mitchell Marsh, Maxwell, Sangha, Matt Short, Smith, Starc, Stoinis, Warner, Zampa pic.twitter.com/5ipyykcVsC
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 17, 2023
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ऐसा है 19 सदस्यीय वनडे स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, डेविड वॉर्नर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जॉश इंग्लिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नश लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा