आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खिताब गंवाने के बाद भारतीय टीम टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) से भिड़ने के लिए तैयार है। 23 नवंबर से भारत में दोनों टीमों के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज खेली जाएगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने सोमवार को इसके लिए टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन इस बीच टीम इंडिया (Team India) के सिलेक्टर्स ने ऐसे गेंदबाज को नज़रअंदाज़ कर दिया है, जिसने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 135 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की थी।
IND vs AUS: 130kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी का टीम से कटा पत्ता
20 नवंबर को बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली पांच मैच की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा कर दी है। भारतीय चयनकर्ताओं ने इसमें कई युवा खिलाड़ियों को अपनी काबिलियत साबित करने का मौका दिया। लेकिन इस बीच उन्होंने ऐसे गेंदबाज को नज़रअंदाज़ कर दिया, जिसने हाल ही में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर जमकर कहर बरपाया था।
अगर सिलेक्टर्स इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करते तो यह कंगारू खिलाड़ियों के लिए काल साबित हो सकता था। यह खिलाड़ी कोई ओर नहीं, बल्कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में अपनी बॉलिंग से तहलका मचाने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जाने वाली टी20 सीरीज में ड्रॉप कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
भारतीय पिचों में मचाया था तहलका
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में भुवनेश्वर कुमार में कातिलाना गेंदबाजी की थी। गेंद को दोनों ओर से सवीं कराने वाले इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में कुल 16 लिए और टीम इंडिया (Team India) में वापिस के लिए दरवाजा खटखटाया। हालांकि, भारतीय चयनकर्ताओं ने भुवनेश्वर कुमार को एक बार फिर दरकिनार किया। कयास लगाए जा रहे थे कि जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में भुवि को टीम में शामिल किया जा सकता है।
लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। भुवनेश्वर कुमार अपनी रफ़्तारभरी गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ाने का दमखम रखते हैं। हालांकि, वह अब पहले जैसे रफ्तार में गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। मौजूदा समय में भुवनेश्वर कुमार की बॉलिंग स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
लगभग एक साल से हैं Team India से दूर
भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया (Team India) से दूर हुए एक साल हो चुका है। उन्होंने पिछले साल नवंबर में भारत के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। दरअसल, साल 2022 में खेले गए एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप में भुवि भारतीय टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए थे, जिसके बाद से ही भारतीय चयनकर्ता उन्हें टीम में जगह नहीं दे रहे हैं।
लेकिन सैयद मुस्तक अली ट्रॉफी 2023 में भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन देखने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि उनके टीम में वापसी हो सकती है। अगर टीम इंडिया के इस गेंदबाज के करियर की बात करें तो उन्होंने 21 टेस्ट मैच में 63 विकेट झटकाई है। 121 वनडे मैच उनके नाम 141 विकेट हैं। 87 टी20 मुकाबलों में भुवनेश्वर कुआर ने 90 विकेट ली है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा