IND vs AUS फाइनल पर मंडराया बारिश का साया! चौंकाने वाली है अहमदाबाद की पिच और मौसम, मैच होगा रद्द!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs AUS फाइनल पर मंडराया बारिश का साया! चौंकाने वाली है अहमदाबाद की पिच और मौसम

IND vs AUS: 19 नवंबर को अहमदाबाद में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल शो की तैयारियां पूरी हो चुकी है। रविवार को 1 लाख 32 हजार दर्शकों के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम खिताब के लिए लड़ेगी। भारतीय टीम टूर्नामेंट मेंकाफी मजबूत नजर आई है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा की सेना ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ 20 साल पुराने दर्द का हिसाब चुकता कर लेगी। लेकिन इस मैच में मौसम और पिच भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि IND vs AUS मुकाबले के दौरान पिच और मौसम का हाल कैसा होगा?

IND vs AUS: ऐसा रहेगा पिच का हाल

ahmedabad narendra modi stadium pitch report

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले पिच की बात करें तो यह बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए अनुकूल रहती है। शुरुआती दस ओवर में उछाल देखने को मिल सकता है, लेकिन इसके बाद पिच धीमी हो जाती है। बल्लेबाजों के लिए इस पिच पर काफी कुछ है। इसके अलावा गेंदबाजों को भी यहां मदद मिलती है। नई गेंद से तेज गेंदबाजों के लिए विकेट लेना आसान हो जाता है।

टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला का सकता है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने कुल 19 मैच खेले हैं। इस दौरान उसके हाथों 11 मुकाबलों में जीत लगी, जबकि 8 मैच उसको गंवाने पड़े। साथ ही बताते हुए चले कि इस मैदान पर औसत स्कोर 260 रन का है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

IND vs AUS: बारिश बनेगी विलेन?

IND vs AUS

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में मौसम एक्स फैक्टर साबित हो सकता है। हालांकि, अभी तक टूर्नामेंट के ज्यादातर मैचों पर मौसम का असर नहीं पड़ा है। लेकिन खिलाड़ियों को तिलमिलाती गर्मी झेलनी पड़ी है। अगर इस मैच से पहले मौसम की बात करें तो रविवार को तापमान 33 डिग्री से 19 डिग्री तक के बीच रह सकता है। इसके अलावा 42 प्रतिशत नमी हो सकती है। इस दौरान हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार चलेगी। हालांकि, अच्छी बात यह है कि बारिश होने की संभावना 0 प्रतिशत है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज/रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.

डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Rohit Sharma ind vs aus World Cup 2023 IND vs AUS 2023