बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (IND vs AUS) शुरू होने में एक सप्ताह से भी कम समय बचा है। 22 नवंबर से पर्थ में पहला मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका है। वाका में खेले गए प्रैक्टिस मैच के दौरान कुछ भारतीय खिलाड़ियों को इंजरी से जूझना पड़ा है। इसकी वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया में बदलाव करने का फैसला किया है। चयनकर्ताओं ने अचानक टीम में दो युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है।
शुभमन-रोहित का कटा पत्ता
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (IND VS AUS) की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है। पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे से खेला जाएगा। हालांकि, इससे पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। वाका में खेले गए इंट्रा स्क्वाड मैच के दौरान युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के अंगूठे में फ्रैक्चर आ गया, जिसके चलते उन्हें पहले टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया है।
इस चोट से रिकवर होने में उन्हें कम से से कम 14 दिन लग सकते हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि एडिलेड टेस्ट मैच में उनकी वापसी हो सकती है। उनके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
इन खिलाड़ियों की हुई सप्राइज़ एंट्री
रोहित शर्मा ने निजी कारणों से बीसीसीआई से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (IND VS AUS) के पहले दो मैचों के लिए ब्रेक मांगा है। शुभमन गिल और रोहित शर्मा के टीम से बाहर हो जाने के बाद कुछ खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री हो सकती है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से मिली रिपोर्ट की मुताबिक शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में साई सुदर्शन या देवदत्त पडिकल को टीम में शामिल किया जा सकता है। हाल ही में आस्ट्रेलिया ए खिलाफ खेली गई अनौपचारिक टेस्ट मैच सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन दमदार रहा था।
इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में खूंखार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की कमान सौंपी जा सकती है। पहले दो मुकाबलों में वह टीम का नेतृत्व करेंगे। बता दें कि वह पहले भी टेस्ट में कप्तानी कर चुके हैं। हालांकि, इस दौरान भारत के हाथ सात विकेट से हार लगी।
जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (IND VS AUS) के सभी मैच अपने नाम करने होंगे। अगर टीम एक भी भिड़ंत गंवा देती है तो उसके लिए फाइनल में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा।
पर्थ टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन, देवदत्त पाडिक्कल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (डब्ल्यूके), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद। सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।