6,6,6,6,4,4,4,4..... ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही ऋषभ पंत ने मचाया कोहराम, 159 रन की ऐतिहासिक पारी खेल रचा नया कीर्तिमान

Published - 16 Nov 2024, 11:37 AM

pant

Rishabh Pant: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हैं, जहां वह कंगारू टीम के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाएंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बल्ला हमेशा से ही गरजा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जाकर अपनी टीम के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेली हैं। ये पारियां आज भी भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की सबसे यादगार पारियों में शामिल हैं। इसी बीच उनके एक और धमाके की याद ताजा हो गई है।

यह भी पढ़ेंः मोहम्मद कैफ समेत इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के भाईयों का टूटा सपना, घरेलू क्रिकेट में तबाही मचाने के बाद भी टीम इंडिया में नहीं मिला डेब्यू

Rishabh Pant ने उड़ा दी थी ऑस्ट्रेलिया की नींद

pant

साल 2019 में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच सिडनी के मैदान पर सीरीज का चौथा मुकाबला खेला था। इस मुकाबले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी। उन्होंने इस मैच में 189 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 159 रन बनाए जिसमें 15 चौके और 1 छक्का शामिल था। खास बात ये रही है थी कि पंत आखिर तक नाबाद रहे थे। सिडनी के मैदान पर खेली गई ये पारी उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी थी।

ऑस्ट्रेलिया को फॉलो ऑन खेलने पर कर दिया था मजबूर

टीम इंडिया (Team India) ने सिडनी में खेले गए उस मुकाबले में कंगारू टीम को फोलो ऑन खेलने के लिए मजबूर कर दिया था। दरअसल भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 622 रन लगा दिए थे। भारतीय टीम की तरफ से ऋषभ पंत (159*) के अलावा चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 193 रनों की पारी खेली थी। जबाव में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 300 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद मेजबान टीम को फोनो ऑन खेलने आना पड़ा, जिसके बाद ये मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।

Rishabh Pant 159 Scorecard

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में Rishabh Pant पर रहेंगी नजरें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जल्द ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) की शुरुआत होगी। इस सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा। हर किसी की नजर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर हैं। वह इस समय जबरदस्त फॉर्म में है। ऑस्ट्रेलिया भी मीडिया में साफ तौर पर कह चुकी है कि उनके लिए ऋषभ पंत एक बड़ा खतरा होंगे। साल 2018 स 2021 तक ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 7 मुकाबलों में पंत ने 62.40 की औसत से 624 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ेंः 6,6,6,6,6,4,4,4.... पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड में जाकर उड़ाई अंग्रेजों से वसूला दुगुना लगान, मात्र 39 गेंदों पर 178 रन बनाकर हिलाई दुनिया

Tagged:

rishabh pant border gavaskar trohpy ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.