भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 22 मार्च यानि आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में थोड़ी देर में शुरू होने वाला है. इस निर्णायक मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. फिलहाल इस मैच के आगाज से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की मौजूदगी में टॉस प्रक्रिया संपन्न कराई गई. टॉस के लिए चेन्नई के मैदान में सिक्का उछाला गया जो ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के पक्ष में गिरा. ऐसे में टॉस जीतकर कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
IND vs AUS: टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने चुनी बल्लेबाजी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) इस मुकाबले को जीतकर वनडे सीरीज को अपने हाथ से नहीं देना चाहेंगे. हालांकि यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो वाला होने वाला है. ऐसे में जीत के लिए कंगारू और मेजबान टीम पूरा जोर लगा देंगी.
फिलहाल बात करें टॉस की तो इसके लिए दोनों कप्तान चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम के स्टेडियम में उतरे थे. दोनों की मौजूदगी में टॉस के लिए सिक्का उछाला गया. जो भारत-ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गिरा. टॉस जीतकर कप्तान स्टीव स्मिथ ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
IND vs AUS: आखिरी मुकाबले में इस बड़े बदलाव के साथ उतरी हैं दोनों टीमें
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाफ बड़ा दांव चला है, बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टीम में दो बदलाव किए हैं एलिस और ग्रीन आज का मुक़ाबला नहीं खेल रहे हैं उनकी जगह परवॉर्नर और एगार टीम में शामिल किए गए हैं. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहींकिया गया है. कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी पीछले मैच की प्लेइंग-11 पर ही भरोसा जताया है.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारतीय टीम: शुभमन गिल, ऱोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या(कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया टीम: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (c), मारनस लाबुशेन, एलेक्स केरी (w), मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा