ब्रेकिंग न्यूज: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, WTC फाइनल मैच से जसप्रीत बुमराह समेत यह 3 बड़े खिलाड़ी हुए बाहर

Published - 22 Mar 2023, 05:59 AM

ब्रेकिंग न्यूज: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, WTC फाइनल मैच से जसप्रीत बुमराह समेत यह 3 बड़े खिलाड़ी...

WTC Final: भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023) के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. जहां टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा. यह महामुकाबला 7 जून को इंग्लैंड की धरती ओवल में खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. लेकिन इससे पहले भारतीय खेमे से बुरी खबर सामने आ रही है. जिसमें एक नहीं बल्कि 3 खिलाड़ियों के रूप में भारत को बड़ा झटका लगा है. जो डब्ल्यूटीसी (WTC Final) के फाइनल मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

WTC Final मुकाबले से पहले यह 3 खिलाड़ी हुए बाहर

IND vs AUS: Ravindra Jadeja

भारत में खेली गई गई बॉर्डर गॉवस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. वहीं ऐसी ही जंग 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी जारी है. जब यह दोनों टीमें मैदान पर होती है क्रिकेट का रोमांच सातवें आसमान पर होता है. ऐसा ही कुछ नजारा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में देखने को मिल सकता है.

मगर इससे पहले जो खबर सामने आ रही है. उससे भारतीय फैंस को निराशा हाथ लग सकता है. क्योंकि टीम इंडिया के 3 स्टार खिलाड़ी फाइनल मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. जिसमें गेंदबाजी में भारत की रीढ कहे जाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम शामिल है.

वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अपनी चोट से उबरने में 5-6 महीने का समय लग सकता है. जबकि मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आखिरी टेस्ट से बाहर हो गए थे. उनकी चोट कितनी गंभीर है, इसकी पूरी रिपोर्ट अभी नहीं आई है. लेकिन अनुमान जताया जा रहा है कि डब्ल्यूटीसी (WTC Final) के फाइनल मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

रोहित शर्मा एंड कंपनी की बढ़ी टेंशन

Rohit Sharma
Rohit Sharma and Rahul Dravid

टीम इंडिया इन दिनों अपने स्टार खिलाड़ियों की इंजरी जूझ रही है. जिनकी वजह से रोहित शर्मा एंड कंपनी टेंशन में नजर आ रही है. क्योंकि रोहित जानते हैं इन खिलाड़िय़ों का टीम नहीं होने पर बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा था.

एशिया कप और विश्व कप में देखा गया था कि डेथ ओवरों में अर्शदीप और भुवनेश्वर को बुरी तरह से मार पड़ी तब रोहित को जस्सी की कमी साफ तौर से खली होगी.

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5-6 नंबर पर तेजी से रन बनाने वाले पंच की कमी को भी साफ तौर से महूसस किया गया था. ऐसे में देखना यह होगा कि अगर यह खिलाड़ी डब्ल्यूटीसी का हिस्सा नहीं होंगे तो टीम मैनेजमेंट किस तरह से पार पाता है.

यह भी पढ़े: “मैं उनका सम्मान करता हूं”, केएल राहुल की एक फिफ्टी के बाद वेंकटेश प्रसाद के बदले सुर, अब कह दी ये बात

Tagged:

shreyas iyer india cricket team jasprit bumrah WTC Final 2023 WTC 2023 rishabh pant