IND vs AUS: केएल राहुल के बाद इन दो बल्लेबाजों की जगह पर भी मंडराया खतरा, अगले मैच की प्लेइंग XI से होंगे बाहर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IND vs AUS: केएल राहुल के बाद इन दो बल्लेबाजों की जगह पर भी मंडराया खतरा, अगले मैच की प्लेइंग XI से होंगे बाहर

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज रोमांचक दौर में पहुँच चुकी है. पहले दो टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया को इंदौर टेस्ट में बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया 9 विकेट से करारी हार देकर भारत को चौंका दिया है. ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ ही ये सीरीज रोमांचक हो गई है और अहमदाबाद में 9 मार्च से शुरु हो रहे चौथे टेस्ट का रोमांच बढ़ गया है क्योंकि इस टेस्ट में भारत की हार उसे WTC फाइनल से बाहर कर सकती है. इसलिए अहमदाबाद टेस्ट में उतरने से पहले कप्तान रोहित शर्मा और कोच द्रविड़ प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव कर सकते हैं.

विराट कोहली

IND vs AUS 2023: Australia Can Win This Series As Vulnerable India Will Rely Heavily On Virat Kohli, Says Greg Chappell

विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम दुनिया के बड़े बल्लेबाोजों में शुमार किया जाता है और शायद यही वजह है कि वे बिना अच्छा प्रदर्शन किए भी लगभग तीन साल से टेस्ट में अपनी जगह बनाए रखने में सफल रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी सीरीज में भी वे रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

टीम हित में अगर के एल राहुल को प्लेइंग XI से बाहर किया जा सकता है तो फिर कोहली को क्यों नहीं. बता दें कि विराट कोहली ने इस सीरीज की 3 टेस्ट की 5 पारियों में 12, 44, 20, 22, 13 रन बनाए हैं. कोहली एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन पर भारतीय टीम निर्भर करती है लेकिन लगातार फ्लॉप होने की वजह से वे टीम की मुश्किल बढ़ा रहे हैं ऐसे में अगले मैच की प्लेइंग XI से उन्हें बाहर रखा जा सकता है.

श्रीकर भरत

IND vs AUS 1st Test: KS Bharat finally gets much-awaited debut; joins Suryakumar Yadav for first cap | Cricket News – India TV

विकेट कीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत को ईशान किशन पर तरजीह देते हुए नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में डेब्यू का मौका दिया गया था. उन्होंने पिछले तीनों टेस्ट (IND vs AUS) खेले हैं लेकिन भरपूर मौका मिलने के बावजूद वे रन बनाने में असफल साबित हुए हैं. इसलिए अगले टेस्ट में भी उन्हें प्लेइंग XI में मौका दिया जाए इसकी संभावना कम है. बता दें कि श्रीकर भरत ने 3 टेस्ट की 5 पारियों में 8, 6, 23, 17 और 3 रन बनाए हैं.

ये लेंगे कोहली और भरत की जगह

9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरु हो रहे चौथे और निर्णायक टेस्ट (IND vs AUS) में टीम इंडिया प्लेइंग XI में विराट कोहली की जगह सूर्यकुमार यादव और श्रीकर भरत की जगह ईशान किशन को शामिल किया जा सकता है. सूर्यकुमार यादव ने नागपुर में अपना डेब्यू किया था लेकिन दूसरे टेस्ट में श्रेयस अय्यर के लिए उन्हें बाहर जाना पड़ा था. वहीं ईशान किशन को अपने टेस्ट डेब्यू का इंतजार है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: “कोई उससे डरता नहीं है”, इमाम और अफरीदी ने LIVE पर कर दी बाबर आजम की फजीहत, विराट से तुलना पर उड़ाया मजाक

Virat Kohli ind vs aus Srikar Bharat