"टूटा है पर्थ का घमंड..." पहले ही टेस्ट में धूल चटाकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लहराया तिरंगा, तो फैंस ने तारीफों के बांधे पुल

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पर्थ में खेला गया, जिसे मेहमान टीम ने 295 रनों से जीत लिया। इस जीत को देख फैंस का प्यार टीम इंडिया के लिए सोशल मीडिया पर देख सकते हैं...

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs AUS After biting the dust in Perth Test India hoisted the tricolor in Australia then the fans praised it

IND vs AUS: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेला गया, जिसे मेहमान टीम ने 295 रनों से जीत लिया। भारत के लिए यह मैच जीतना काफी अहम था। क्योंकि इससे पहले भारत न्यूजीलैंड से 0-3 से सीरीज हारकर आ रहा था। ऐसे में टीम इंडिया के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने और WTC फाइनल में पहुंचने के लिए ये जीत काफी अहम थी। 

पर्थ में खेले गए मैच को जीतने के बाद मेहमान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली टीम की जीत के बाद फैंस काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं और खुशी जाहिर कर रहे हैं। 

IND vs AUS मैच में टीम इंडिया की जीत से फैंस हुए खुश 

  Team India ,  Ind vs Aus , Jasprit Bumrah

आपको बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। इस दौरान मेहमान टीम 150 पर सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 104 रन ही बना सकी। यह सिर्फ जसप्रीत बुमराह की वजह से संभव हो पाया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 5 विकेट लेकर मेहमान टीम की कमर तोड़ दी। फिर दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी काफी अच्छी रही। टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 487 रन बनाए।

जायसवाल और बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को परेशान किया

487 रन बनाने में यशस्वी जायसवाल का काफी अहम योगदान रहा। उन्होंने 161 रनों की पारी खेली। उनके अलावा विराट कोहली ने शतक लगाया। साथ ही केएल राहुल ने 77 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। इन तीनों खिलाड़ियों की मदद और पहले पारी  में 46 रनों की बढ़त के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया, जिसे मेजबान टीम ने हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया टीम सिर्फ 238 सीमट गई। नतिजन उन्हे पहले मैच में 295 रन से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी जसप्रीत बुमराह मेजबान को परेशान किया। उन्होंने  3 विकेट चटकाए। ऑल ओवर प्रदर्शन देखे तो उन्होंने  8 विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया पर भारत के दबदबे भरे प्रदर्शन को देखकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

फैंस कि प्रतिक्रियाएं वायरल

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया पर भारत  IND vs AUS) की जीत के बाद फैंस मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर मीम्स भी वायरल हो रहे हैं, जिन्हें आप हमारी इस खबर में देख सकते हैं।

टीम इंडिया की जीत पर फैन्स की प्रतिक्रियाएं यहां देखें

ये भी पढ़िए :अपनी अंतिम बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज खेल रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया के ये 4 खिलाड़ी, इसके बाद हमेशा के लिए ले रहे संन्यास

 

ind vs aus team india jasprit bumrah