IND vs AUS: अक्टूबर और नवंबर में भारत में वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन होना है. टीम इंडिया को विश्व चैंपियन बनने का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है. टीम इंडिया (Team India) वनडे फॉर्मेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर काफी सजग है. इसी बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप के बाद एक द्विपक्षीय सीरीज की खबर आई है जो दोनों ही टीमों के फैंस को रोमांचित करने वाली है. आईए जानते हैं इस सीरीज से संबंधित जानकारी...
विश्व कप के बाद होगी ये सीरीज
द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वनडे विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. ये सीरीज भारत या ऑस्ट्रेलिया में खेली जाएगी, और कब खेली जाएगी, इससे संबंधित कोई भी आधिकारिक सूचना न ही बीसीसीआई और न ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दी गई है.
इस दिग्गज की वापसी, ऐसी हो सकती है टीम
वनडे विश्व कप (World Cup 2023) के साथ भारतीय टीम अगले टी 20 विश्व कप की भी तैयारी कर रही है. इसलिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए चुनी जाने वाली टीम काफी तगड़ी हो सकती है. इस टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करेंगे जबकि विराट कोहली की वापसी मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए हो सकती है. बता दें कि विराट का IPL 2023 में प्रदर्शन बेहतरीन रहा था जिसे देखते हुए ऑस्ट्रेलिया जैसे मजबूत विपक्ष के खिलाफ उनकी वापसी कराई जा सकती है.
इसके अलावा टीम में बतौर ओपनर शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है. मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव के साथ तिलक वर्मा, रिंकू सिंह को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में ईशान किशन और जितेश शर्मा टीम में शामिल किए जा सकते हैं.
टीम में 4 तेज गेंदबाज और 2 स्पिन गेंदबाजों को जगह मिल सकती है. स्पिन गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल और रवि विश्नोई को मौका मिल सकता है. इन दोनों का IPL 2023 में अच्छा प्रदर्शन रहा था. इसके अलावा अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को जगह मिल सकती है.
टीम इंडिया का 16 सदस्यीय संभावित दल
हार्दिक पांड्या (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रवि विश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
ये भी पढ़ें- वायु सेना की नौकरी छोड़ने वाले जवान की फिरकी का जलवा, 1 मैच में झटक लिए 11 विकेट, अपने दम पर टीम को दिलाई जीत