जब ऑस्ट्रेलिया के आगे घुटने टेक रही थी टीम इंडिया, तो ड्रेसिंग रूम में बेशर्मी से हंस रहे थे सूर्या और ईशान, वायरल हुआ VIDEO

Published - 03 Mar 2023, 08:50 AM

IND vs AUS: भारत की हार पर बेशर्मी से ठहाके लगा रहे थे ईशान और सूर्या, वायरल हुआ VIDEO

इंदौर में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का तीसरा मैच खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया के हाथों 9 विकेट से शर्मनाक हार लगी। खिलाड़ियों की खराब बल्लेबाजी के चलते टीम के हाथों 9 विकेट से शर्मनाक हार लगी। मैच के पहले दिन से ही टीम मुसीबतों के घेरे में खड़ी नजर आई। जहां टीम जीत के लिए मेहनत-मशक्कत करती नजर आई वहीं ड्रॉप किए गए खिलाड़ी बेशर्मी की सारी हदें पार करते हुए हंसी के ठहाके लगाते दिखे।

IND vs AUS: ड्रेसिंग रूम में मजाक-मस्ती करते हुए नजर आए भारतीय खिलाड़ी

IND vs AUS

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब रहा। इसके बावजूद टीम ने जीत हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। हालांकि, टीम को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, मैच खत्म होने के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद किसी भारतीय फैंस को ठेस पहुंच सकती है।

दरअसल, ये वीडियो टीम इंडिया के उन खिलाड़ियों का है जो इंदौर टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन सके। जब कंगारू टीम जीत की ओर बढ़ रही थी तो कैमरा भारत के ड्रेसिंग रूम की तरफ गया। इस दौरान ड्रॉप हुए खिलाड़ी ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव अपने में ठहाके लगाते हुए नजर आए। जिसको कैमरे ने कैद कर लिया। खिलाड़ियों के इस रवैये को देख फैंस को काफी ठेस पहुंची। जिसके बाद वह तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं।

IND vs AUS: ऐसा रहा तीसरे मैच का हाल

ind vs aus

मैच की बात करें तो भारत (IND vs AUS) ने टॉस जीतकर पहली पारी में 109 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम 88 रनों की बढ़त हासिल कर पहली पारी में 197 रन बना सकी । इसके बाद टीम इंडिया को कंगारू टीम ने दूसरी पारी में 163 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया। लिहाजा, मेहमान टीम को जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य मिला। इस टारगेट को मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने आसानी से हासिल कर लिया। परिणामस्वरूप, ऑस्ट्रेलियन टीम की 9 विकेट से जीत हुई।

यहां देखें वीडियो -

https://twitter.com/javedan00643948/status/1631556216995590145?s=20

Tagged:

indian cricket team ISHAN KISHAN Suryakumar Yadav ind vs aus
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर