IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज तीसरा और आखिरी मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमें बीच इस मैच में कड़ी टक्कर देखनें को मिल सकती है. क्योंकि फिलहाल शृंखला 1-1 की बराबरी पर खड़ी है. टीमें इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. चलिए इस मैच से पहले जान लेते हैं कि कौन सी टीम किस टीम पर भारती पडने वाली है और किस टीम का इस मुकाबले में पलड़ा रहेगा भारी?
सीरीज लगी है दांव पर
IND vs AUS: पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने अपनी कैप्टेंसी से काफी प्रभावित किया है. उन्होंने दूसरे मैच टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इस जीत के बाद कंगारू खिलाड़ियों का मनोबल सातवें आसमान पर होगा.
वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सामने इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने की कड़ी चुनौती होगी. हालांकि दूसरे मुकाबले में बल्लेबाजी क्रम ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिया था. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी दोबारा यह गलती नहीं दोहरा चाहेंगे. ऐसे में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तरह दोनों टीमों के बीच इस निर्णायक मुकाबले में जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है.
Weather Report: कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
बुधवार को चेन्नई के एम.ए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेले जाने वाले मुकाबले में मौसम (Weather Report) में बादल छाए रहेंगे, लेकिन राहत की बात यह कि मैदान पर घूप भी देखने को मिल सकती है .फैंस के लिए राहत की बात यह कि बारिश के होनें की संभावना ना के बराबर यानि 20 फीसद जताई जा रही है.
बता दें कि यहां का तापमान बुधवार को 27 से लेकर 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और हवा 19 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. जबकि खिलाड़ियों को थोड़ी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि हिम्युडीटी 76% रहने वाली है.
Pitch Report: तेज गेंदबाजों को मिल सकती है मदद
मौसम के बाद अब पिच के मिजाज की करते हैंं. क्योंकि विशाखपट्टनम में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने जमकर फायदा उठाया था. बता दें कि चैन्नई की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस पिच का आउट फिल्ड काफी ज्यादा तेज है.
जिस वजह से बल्लेबाजी करना यहां आसान हो जाता है. जो भी टीम टॉस जीतेगी. वह पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करेगी. यहां की पिच पर घास है और उछाल भी इसी कारण यहां पर तेज गेंदबाजों को विकेट चटकाने में मदद मिल सकती है. पुरानी गेंद के साथ अनुभवी स्पिन गेंदबाज भी बल्लेबाजों को को परेशान करने का दमखम दिखा सकते हैं.
Head To Head: जानिए किस टीम का रहेगा पलड़ा भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे क्रिकेट इतिहास में अबतक कुल 145 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 81 में ऑस्ट्रेलिया को 54 में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है.इसमें से 10 मुकाबले बगैर-हार जीत के फैसले के खत्म हो गए.
भारतीय सरजमीं पर खेले गए मुकाबलों के आंकड़ों पर नजर डालें तो दोनों के बीच अबतक कुल 65 मैच खेले गए हैं जिसमें से 29 में टीम इंडिया को जीत मिली जबकि 31 में उसे हार का सामना करना पड़ा. जबकि 5 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकल सका.
live streaming: इस चैनल पर किया जाएगा लाइव प्रसारण
भारत-ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS)के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकबाला एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. वहीं, इस मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी.
ऐसी है दोनों टीमों की Plying-XI
भारतीय टीम (India): शुभमन गिल, ऱोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या(कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia) : ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ (c), मार्नस लाबुसेन, जोश इंगलिस (w), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा