1. चौथे दिन टीम इंडिया को करनी होगी तेज बल्लेबाजी
अहमादाबाद में चौथे टेस्ट मैका तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया (Team India) ने पहली पारी में तीन 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए हैं. फिलहाल टीम इंडिया 191 रनों से पीछे चल रही है. वहीं मुख्य बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) 59* रन बनाकर क्रीज पर बने हुए.
ऐसे में विराट की निगाहें पूरी तरह से टिकी चुके हैं. वह जब चौथे दिन बल्लेबाजी करने आएंगे तो उन्हें आक्रामक अप्रौच के साथ बल्लेबाजी करनी होगी. फिलहाल टीम इंडिया के पास 7 विकेट हाथ में बचे हुए हैं. जिसकी वजह से विस्फोट बल्लेबाजी करने का चांस लिया जा सकता है. अगर टीम इंडिया 200 रनों लीड भी बना लेती है. ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान नहीं होगा कि वह टीम इंडिया को पांचवे दिन कम रनों जीत के लिए दूसरी पारी का निमंत्रण दें.
2. दूसरी पारी में कंगारूओं को जल्दी करना होगा ऑलआउट
ऑस्ट्रेलिया को फंसाने के लिए टीम इंडिया (Team India) को दूसरी पारी में जल्द- जल्द ऑलआउट करना होगा. अगर भारतीय टीम इंडिया ऐसा करने में सफल हो जाती है. तो रोहित शर्मा एंड कंपनी को जीत के लिए दूसरी पारी में कम रनों को चेज करने का लक्ष्य मिल सकता है.
जिसका सीधा फायदा टीम इंडिया को चौथे टेस्ट मैच में जीत के रूप में मिल सकता है. बता दें कि चौथे दिन इस पिच पर मेहमान टीम के बल्लेबाजों के लिए बैटिंग करना उतरा आसान नहीं होने वाला है. पिच धीरे- धीरे खराब होती चली जाएगी. जिसका फायदा भारतीय गेंदबाज मिल सकता हैं.
3. स्पिनरों को दिखना होगा फिरकी का जादू
अत में बात करते हैं आखिरी और तीसरे मुख्य बिंदु की. जो टीम इंडिया के लिए जीत मंत्र साबित हो सकता है. वह है टीम इंडिया (Team India) के स्पिनर गेंदबाज. जिन्होंने इस पूरी सीरीज में अपना जलवा दिखाया है. रविचंद्रन अश्विन से लेकर रविंद्र जेडजा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अपनी फिरकी का जादू दिखाया है.
वह चौथे टेस्ट के दूसरी पारी में भारतीय स्पिनर गेंदबाजों को एक बार फिर अपना करिश्मा दिखाना होगा. क्योंकि स्पिन डिपार्टमेंट भारत के लिए जीत की कुंजी और ऑस्ट्रेलिया के हार काल साबित हो सकता है. इसलिए ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल का अहम रोल रहने वाला है.