IND vs AUS: कंगारू करेंगे पलटवार, या भारत है सीरीज जीतने को तैयार, जानिए दूसरे ODI से जुड़ी हर जरूरी जानकारी

Published - 23 Sep 2023, 10:11 AM

IND vs AUS: कंगारू करेंगे पलटवार, या भारत है सीरीज जीतने को तैयार, जानिए दूसरे ODI से जुड़ी हर जरूरी...

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैच की एकदिवसीय सीरीज जारी है। केएल राहुल की अगुवाई में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत के साथ इस श्रृंखला का आगाज किया। 24 सितंबर को सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है। मेजबान टीम इस मैच पर कब्जा कर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों की निगाहें इस मैच पर होगी। इस भिड़ंत से पहले आइए जानते हैं दूसरे वनडे मैच (IND vs AUS) से जुड़ी हर जानकारी के बारे में.....

IND vs AUS: इन भारतीय खिलाड़ियों पर होगी फैंस की निगाहें

IND vs AUS: Shardul thakur

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच (IND vs AUS) में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमाल का रहा था। मुकाबले की शुरुआत से ही मैच में मेजबान टीम का दबदबा देखने को मिल रहा था। हालांकि, इस दौरान शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन का काफी निराशाजनक रहा था। उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 78 रन खर्च किए थे। जिसके चलते उनका इकानॉमी रेट 7.80 का रहा था।

स प्रदर्शन के बावजूद अगर केएल राहुल शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में मौका देते हैं तो फैंस और टीम प्रबंधन की उन पर निगाहें होगी। उनके अलावा श्रेयस अय्यर से भी शानदार पारी की उम्मीद होगी। एशिया कप 2023 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इसलिए श्रेयस अय्यर प्रभावशाली पारी खेल अपनी फ़ॉर्म में वापसी करना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

IND vs AUS: पिच रिपोर्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दूसरा मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा। होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना होगा। वहीं, इस मैच से पहले अगर पिच के बारे ने बात करें तो ये बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। यहां पर बल्लेबाजों को काफी फायदा होता है। लेकिन मिडिल ओवर्स में स्पिनर को भी मदद मिल सकती है।

हालांकि, तेज गेंदबाजों के लिए होल्कर की पिच पर गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है। टॉस विजेता कप्तान पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकते हैं। क्योंकि इस मैदान पर छह में से चार बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है।

IND vs AUS: वेदर रिपोर्ट

ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ खेला गया पहला मैच एकदिवसीय मैच बारिश से प्रभावित रहा था, जिसकी वजह से भिड़ंत को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था। इसलिए अगले मैच (IND vs AUS) के दौरान मौसम को लेकर फैंस के मन में कई सवाल होंगे। ऐसे में आपको बता दें कि इस भिड़ंत पर भी बारिश के काले बादल मंडरा रहे हैं।

Accu Weather की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार यानी 23 सितंबर को इंदौर में बारिश होने की 20 प्रतिशत संभावना है। वहीं, तापमान 29 डिग्री से 23 डिग्री तक रहेगा। हवा 11 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी। जबकि उमस 80 प्रतिशत रह सकती है।

ऐसे उठा सकते हैं IND vs AUS का लुत्फ

jiocinema premium plan

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले दूसरे मैच का लुत्फ दर्शक टीवी में स्पोर्ट्स 18 पर उठा सकते हैं। वहीं, फैंस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर फ्री में देख सकते हैं। दोनों टीमों के बीच भिड़ंत भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे होगी। जबकि टॉस का सिक्का दोपहर एक बजे उछाला जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया टीम के धाकड़ खिलाड़ियों की इस मैच के जरिए टीम में वापसी हो सकती है। मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल और जोस हेजलवूड जैसे खिलाड़ी पहले मैच का हिस्सा नहीं बन सके थे।

IND vs AUS: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

IND vs AUS

भारत: ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान व विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिश, मैट शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन ऐबॉट, एडम जाम्पा।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

ind vs aus shubman gill ISHAN KISHAN kl rahul
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.