IND vs AUS: दूसरे T20 में विराट कोहली कर करेंगे पारी की शुरुआत?, जानिए ऑस्ट्रेलिया की ओर से कौन करेगा ओपनिंग

Published - 23 Sep 2022, 04:00 AM

IND vs AUS 2022

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया टीम जीत चुकी है. जिसके बाद कंगारू खिलाड़ियों का मनोबल सातवें आसमान पर होगा. जबकि रोहित शर्मा एंड कपंनी इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगी. चलिए इस मैच से पहले जान लेते है कि दोनों टीमों की तरफ से कौन से खिलाड़ी पारी का आगाज कर सकते हैं?

IND vs AUS: केएल राहुल और रोहित शर्मा

kl rahul and rohit sharma
kl rahul and rohit sharma

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (IND vs AUS) खेले जाने वाले मुकाबले में भारत की सलामी जोड़ी की बात की जाए तो पारी की शुरुआत करने के लिए मैदान पर रोहित शर्मा और केएल राहुल (KL Rahul and Rohit Sharma) की जोड़ी को एक बार फिर देखा जा सकता है. दोनों खिलाड़ी शानदार पारी का आगाज करने के लिए जाने जाते है. हालांति पहले मैच यह जोड़ी कुछ कमाल नहीं दिखा पाई थी.

मगर इस बार रोहित शर्मा और केएल राहुल हर हाल में रन बनाने की कोशिश करेंगे. हालांकि लोकेश राहुल ने 35 गेदों में 55 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. जबकि कप्तान हिटमैन 11 रन बना कर सस्ते में निपट गए थे. ये जोड़ी एशिया कप 2022 में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पाई है ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि ये सलामी जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी पारी खेलेने की कोशिश करेगी.

एरोन फिंच और कैमरन ग्रीन कर सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी का आगाज

Cameron Green and Aron finch
Cameron Green and Aron finch

टी20 इंटरनेशनल में पहली बार ओपनिंग करने उतरे कैमरन ग्रीन ने भारत के खिलाफ मोहाली टी20 मैच में 30 गेंदों में शानदार 61 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरे छोर से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और ओपनिंग पार्टनर एरोन फिंच ने अहम रोल निभाया. ऐसे में एक बार फिर भारत के खिलाफ कैमरन ग्रीन और एरोन फिंच (Cameron Green and Aron finch) को ही पारी का आगाज करते हुए देखा जा सकता है.

ऐसे में टीम इंडिया के लिए के लिए ये दोनों खिलाड़ी एक बार खतरा साबित हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया ने कैमरन ग्रीन (61 रन) के अर्धशतक लगातार टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था. जबकि कप्तान फिंच ने 22 रनों का योगदान देकर टीम इंडिया की हार में अहम भूमिका निभाई. ऐसे भारतीय गेंदबाज इस जोड़ी को जल्द से जल्द आउट करने की कोशिश करेंगे.

Tagged:

kl rahul Rohit Sharma ind vs aus Cameron Green IND vs AUS 2022 aron Finch
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर