ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर भारत ने तोड़ा पाकिस्तान का घमंड, तो शमी-शुभमन ने रचा इतिहास, IND vs AUS मैच में बने 19 रिकॉर्ड

Published - 22 Sep 2023, 05:45 PM

ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर भारत ने तोड़ा पाकिस्तान का घमंड, तो शमी-शुभमन ने रचा इतिहास, IND vs AUS मैच में...

IND vs AUS: 22 सितंबर की रात को भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर विश्व क्रिकेट के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज कर दिया है। केएल राहुल की अगुवाई में उतरी भारत ने मोहाली में 5 विकेटों से दर्ज कर वनडे रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया, इसके साथ ही भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई है।

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 276 रन के संयुक्त स्कोर पर रोका। जिसे शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के बूते 5 विकेट और 8 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। आइए जानते हैं इस मैच में कौन से बड़े रिकॉर्ड बने या टूटे हैं।

IND vs AUS मैच में बने 19 बड़े रिकॉर्ड

1. ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर भारतीय टीम अब तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बन गई है। इससे पहले वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान से नीचे दूसरे स्थान पर काबिज था। लेकिन अब 116 अंकों के साथ टीम इंडिया शीर्ष स्थान पर काबिज हो चुकी है।

Mohammed Shami gave India a breakthrough in the first over, India vs Australia, 1st ODI, Mohali, September 21, 2023

2. भारतीय टीम इतिहास में तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनने वाली दूसरी टीम बनी, इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने ये कारनामा कर दिखाया था।

3. IND vs AUS: मोहम्मद शमी 2007 के बाद से भारत में वनडे में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।

4. IND vs AUS: भारत में वनडे में पांच विकेट लेने वाले आखिरी भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान थे, जिन्होंने 2007 में श्रीलंका के खिलाफ मडगांव में 42 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

5. वनडे में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक विकेट:

45- कपिल देव
37- मोहम्मद शमी
36 - अजित अगरकर
33 - जवागल श्रीनाथ
32 - हरभजन सिंह

6. 27 साल बाद भारत ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया को मोहाली में हराया

7. शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड पहली बार वनडे फॉर्मेट में बतौर सलामी जोड़ी उतरे

8. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले 3 भारतीय तेज गेंदबाज
5/43 - कपिल देव, ट्रेंट ब्रिज, 1983
6/42 - अजीत अगरकर, मेलबर्न, 2004
5/51 - मोहम्मद शमी, मोहाली, 2023

10. 93 एकदिवसीय मैचों के बाद तेज गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक एकदिवसीय विकेट

Mohammed Shami (6)

180 - मिचेल स्टार्क
170 - मोहम्मद शमी*
169 - ट्रेंट बोल्ट
164 - ब्रेट ली
156 - मोर्ने मोर्कल
155 - एलन डोनाल्ड
152 - वकार यूनुस
151-शोएब अख्तर

11. IND vs AUS: nशुभमन गिल ने इस मुकाबले में अपने करियर की 9वीं फिफ्टी जड़ी, उन्होंने 62 गेंदों का सामना करते हुए 74 रन बनाए।

12. ऋतुराज गायकवाड ने वनडे क्रिकेट में अपनी पहली फिफ्टी जड़ी, उन्होंने 61 गेंदों में पचासा पूरा किया।

13. सूर्यकुमार यादव ने वनडे फॉर्मेट में रनों का सूखा खत्म किया, उन्होंने वनडे करियर की तीसरी फिफ्टी जड़ी।

14. केएल राहुल ने अपने करियर की 14वीं वनडे फिफ्टी जड़ी। उन्होंने 59 पारियों में 2155 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक शामिल है।

यह भी पढ़ें - ‘अगर वो होता तो…’, बुमराह के साथ गेंदबाजी नहीं करना चाहते हैं मोहम्मद शमी, 5 विकेट लेने के बाद किया खुलासा

15. के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए वनडे में बल्लेबाजों द्वारा सर्वाधिक 50+ स्कोर

4 बनाम इंग्लैंड - इंदौर में, 2006
4 बनाम इंग्लैंड - कटक में, 2008
4 बनाम ऑस्ट्रेलिया - मोहाली में, 2023*

16. भारत के लिए ओपनर के रूप में 30 एकदिवसीय पारियों के बाद सर्वाधिक 50+ स्कोर:

13-शुभमन गिल*
12 - सचिन तेंदुलकर
10- शिखर धवन
10 - रोहित शर्मा

17. IND vs AUS: शुभमन गिल साल 2023 में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बने

Shubman Gill

43 - रोहित शर्मा
42 - शुभमन गिल*
29 - सूर्यकुमार यादव
24 - अक्षर पटेल
19 - हार्दिक पंड्या

18. वनडे में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप

193 - धवन/रोहित (2019)
178 - धवन/रोहित (2013)
176 - धवन/रोहित (2013)
175 - सचिन/गांगुली (1998)
142 - ऋतुराज/गिल (2023)*

19 IND vs AUS: एक वर्ष में सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले भारतीय (24 वर्ष की आयु में)

1611 - सचिन तेंदुलकर (1996)
1381 - विराट कोहली (2012)
1130 - वीरेंद्र सहवाग (2002)
1126 - शुभमन गिल (2023)*

यह भी पढ़ें - 53 चौके-10 चौके, शमी की रफ्तार के बाद इन 4 बल्लेबाजों का हाहाकार, ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर भारत बना नंबर-1

Tagged:

kl rahul IND vs AUS 2023 Mohammed Shami Suryakumar Yadav ind vs aus
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.