भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेले जाने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज की तैयारी शुरू हो चुकी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने मंगलवार को इस सीरीज का शेड्यूल जारी कर इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। भारत और अफगानिस्तान पहली बार द्विपक्षीय सीरीज में आमने-सामने आaaने वाली है। सीरीज (IND vs AFG) का आगाज अगले साल जनवरी में होगा। इसके लिए अफगानी टीम भारत का दौरा करेगी।
IND vs AFG: टी20 सीरीज के लिए हुआ शेड्यूल का ऐलान
दरअसल, भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच जनवरी 2024 में तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जानी है। अफगानिस्तान और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज की आधिकारिक पुष्टि कर चुके हैं। भारत और अफगानिस्तान पहली बार व्हाइट बॉल सीरीज़ में आमने-सामने आने वाली है।
वैसे तो दोनों टीमों को कई बार आईसीसी और बाकी इवेंट्स में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए देखा गया है, लेकिन यह पहली बार होगा जब टीम इंडिया अफगानिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी। अगर शेड्यूल की बात की जाए तो पहला टी20 मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा, जबकि 14 जनवरी और 17 जनवरी को दूसरा और तीसरा मैच होगा।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
वर्ल्ड कप में किया था शानदार प्रदर्शन
गौरतलब है किअफगानिस्तान की टीम टी20 सीरीज के लिए भारत (IND vs AFG) का दौरा करेगी। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 मे अफगानिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था। टीम भले ही सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी, लेकिन खिलाड़ियों ने प्रभावशाली परफ़ोर्मेंस कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। अफ़गान टीम ने टूर्नामेंट में इंग्लैंड को 69 रनों से, पाकिस्तान को 8 विकेट से, श्रीलंका को 7 विकेट से और नीदरलैंड्स को 7 विकेट से कड़ी शिकस्त दी थी।
ऐसा रहेगा IND vs AFG टी20 सीरीज का शेड्यूल
11 जनवरी- पहला टी20- मोहाली
14 जनवरी- दूसरा टी20- इंदौर
17 जनवरी- तीसरा टी20- बेंगलुरु
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर